इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Jersey New Release Date : बी टाउन के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
अपनी अपकमिंंग मूवी जर्सी (Jersey) को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन रिलीज के ठीक पहले प्रोड्यूसर्स ने फिल्म को एक सप्ताह के लिए पोस्टपोंड कर दिया। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाने के पीछे कई कारण बताए जा रहे थे।

ऐसी भी अफवाहें चल रही थी कि जर्सी के प्रोड्यूसर केजीएफ: चैप्टर 2 के साथ क्लैश नहीं चाहते थे और केजीएफ की धड़ल्ले से एडवांस बुकिंग हो रही है इसलिए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बदल दी। लेकिन, अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने रिलीज डेट खिसकाने की वजह बताई है। बता दें कि शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर जर्सी एक क्रिकेटर की कहानी है जो अपना प्राइड और खेल सबकुछ गवां देने के बाद मैदान पर वापसी करना चाहता है।

Jersey BTS video

इस फिल्म को पहले भी आॅमिक्रोन की वजह से पोस्टपोंड किया गया था। फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इस बार फिल्म कानूनी पेंच की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हुई। एक खास बातचीत में फिल्म के एक प्रोड्यूसर अमर गिल ने कहा हम सभी फिल्म की रिलीज के लिए तैयार थे लेकिन जब तक कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला ना दे दे हम फिल्म रिलीज करने के पक्ष में नहीं थे।

अमन गिल ने आगे कहा कि कोर्ट ने सुनवाई बुधवार को शेड्यूल किया था, हमारे पास गुरुवार को फिल्म रिलीज करने का कोई प्लान नहीं था। इसलिए हमने फैसला किया कि फिल्म (Jersey New Release Date) को अब 22 अप्रैल को रिलीज करेंगे। तब तक हमें भी कोर्ट का आॅर्डर आ गया। वहीं बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के ऊपर रजनीश जायसवाल नाम के एक शख्स ने उनकी स्क्रिप्ट द वॉल को चुराने का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा था कि 2007 में ही स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के साथ रजिस्टर किया था। इससे जर्सी काफी मिलती जुलती है और फिल्म से उन्हें आर्थिक घाटे का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि जर्सी फिल्म 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म जर्सी की ही रीमेक है और रजनीश ने पहले भी आपत्ति नहीं जताई। बार एंड बेंच के सीनियर वकील ने कहा कि रजनीश ने दावा किया है कि उन्हें तेलुगु फिल्म की जानकारी नहीं थी और इसे 10 करोड़ लोगों ने देखा है। यह ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। वहीं जर्सी फिल्म के हिंदी वर्जन को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है।

Read More: Dharmendra And Hema Malini Love Story हेमा मालिनी को देखते ही उनपर फिदा हो गए थे धर्मेंद्र, शादी करने के लिए बदल दिया था धर्म

Read More: Ranbir And Alia Wedding Inside Photos रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने शादी के बाद छलकाए जाम, वायरल हुई फोटोज

Read More: Alia Bhatt Mangalsutra Connection रणबीर कपूर के लकी नंबर 8 से है आलिया भट्ट के मंगलसूत्र का कनेक्शन!

Read More: Alia Bhatt Mother Soni Razdan Post सोनी ने आलिया की शादी के बाद पोस्ट शेयर कर लिखा, हमें एक बेटा मिल गया

Connect Us : Twitter Facebook