Categories: Live Update

Jhanvi Kapoor Reached Village For Marriage: जालोर स्टेडियम में उतारा गया हेलीकाप्टर

इंडिया न्यूज़, मुंबई:

Jhanvi Kapoor Reached Village For Marriage बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर एक शादी के समारोह में उपस्तिथित होने के लिए जालोर पहुंची। खबर के अनुसार गांव में अभिनेत्री करीब आधे घंटे तक रुकी। वह रूककर अभिनेत्री ने दुल्हन के साथ कुछ समय बिताया। आपको बता दे जान्हवी वहा हेलीकाप्टर से पहुंची थी। हेलीकाप्टर को जालोर के स्टेडियम में उतरा गया था। शादी में शामिल होने के लिए जाह्नवी कार से मेंगलवा पहुंची।

शादी इलेक्ट्रिक कारोबारी पारसमल सांवलचंद जैन के परिवार में शादी थी। जिसमे जाह्नवी कपूर ने शिरकत की। अभिनेत्री वहा आधे घंटे तक रुकी और उसके बाद चली गयी। (Jhanvi Kapoor Reached Village For Marriage)

इलेक्ट्रिक कारोबारी के घर में था शादी समारोह

जानकारी के अनुसार मेंगलवा निवासी पारसमल जैन के भाई की बेटी की शादी थी। पारसमल फाइब्रोस कुंदन ग्रुप की कंपनी इलेक्ट्रिक सामग्री बनाती हैं। दिल्ली में रहने के कारण परिवार की जाह्नवी कपूर से जान-पहचान है। इसी के चलते वह शादी में भाग लेने के लिए आईं।

शूटिंग के दौरान उदयपुर आई थीं जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor Reached Village For Marriage)

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर 10 महीने पहले भी राजस्थान आई थीं। जाह्नवी उदयपुर की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए साझा कर चुकी हैं। जाह्नवी एक एड फिल्म की शूटिंग करने के उदयपुर पहुंची थी। इस दौरान अभिनेत्री ने पिछोला झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया और झील किनारे पिक्चर क्लिक कराई। बता दें कि जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग भी उदयपुर में ही हुई थी। Jhanvi Kapoor Reached Village For Marriage

READ MORE :Ravi Teja New Movie ‘Khiladi’ साउथ की मूवी हिंदी में इस दिन होगी रिलीज़

READ MORE : Tejasswi Prakash Statements On Karan Kundrra, तेजस्वी की कॉल्स को इग्नोर करने पर कहा “उमर रियाज़ को ही शादी के लिए प्रपोज करेगा”

READ MORE : Huma Qureshi on His New Web Series: “मुझे लगता है कि उन्हें दर्शकों के सामने लाना महत्वपूर्ण है”

READ MORE : Ajay Devgan Upcoming Movies, अगले 3 महीने में ला रहे है 3 सुपरहिट फिल्म्स

Connect With Us : Twitter Facebook

Sachin

Recent Posts