ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन आज होंगे चाईबासा में, 9000 लोगों को देंगे ऑफर लेटर, यहां देखें लाइव

Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन आज होंगे चाईबासा में, 9000 लोगों को देंगे ऑफर लेटर, यहां देखें लाइव

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : August 18, 2023, 12:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन आज होंगे चाईबासा में, 9000 लोगों को देंगे ऑफर लेटर, यहां देखें लाइव

Jharkhand

India News (इंडिया न्यूज़), Jharkhand, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज के मैदान में 18 अगस्त को प्रमंडलीय रोजगार मेला(ऑफर लेटर वितरण) में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री दिन के 1 बजे चाईबासा पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के प्रभावी होने के उपरांत, सिंहभूम(कोल्हान) प्रमंडल के अंतर्गत निजी क्षेत्रों में बिरसा योजना अंतर्गत झारखंड कौशल विकास मिशन तहत संचालित विभिन्न कौशल विकास केद्रों से प्रशिक्षित स्थानीय लगभग 9000 प्रशिक्षुओं के बीच ऑफर लेटर का वितरण किया जाएगा।

  • 9000 को देंगे लेटर
  • कौशल मिशन के तहत रोजगार
  • कई वरिष्ठ लोग रहेंगे मौजूद

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रमंडल वार नियुक्ति वितरण समारोह के प्रथम चरण के तहत निर्धारित प्रथम प्रमंडलीय रोजगार मेला के तैयारी की समीक्षा एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण सिंहभूम प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा, पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा किया गया।

आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

इस दौरान वरीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आने वाले सभी आगंतुकों तथा ऑफर लेटर प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने, उन्हें अपनी निर्धारित स्थल तक पहुंचने में परेशानी ना हो, इसके लिए आवश्यक साइनेज अधिष्ठापन सुनिश्चित करने, कार्यक्रम स्थल तथा शहर में पार्किंग व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

टाटा कॉलज में पार्किंग

कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले के सभी अभ्यर्थियों के आगमन में प्रयुक्त वाहनों के पार्किंग हेतु आईटीआई ग्राउंड-चाईबासा, सिकुरसाई मैदान व खुटकटी मैदान निर्धारित किए गए हैं। कार्यक्रम में तैनात पदाधिकारियों के वाहन हेतु पार्किंग की व्यवस्था समाहरणालय परिसर में की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने हेतु चाईबासा आने वाले मंत्री गण का कारकेड सहित आमंत्रित जन व पत्रकार गण के वाहन पार्किंग की व्यवस्था टाटा कॉलेज मैदान में की गई है। लाइव देखने के लिए क्लिक करें……

यह भी पढ़े-

Tags:

Hindi NewsHindustanjharkhand latest newsJharkhand newsNews in Hindipolitical newsझारखंड न्यूजराजनीति न्यूज़हिन्दुस्तान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT