इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Jhund: बी टाउन दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड इन दिनों काफी चर्चा में है। बता दें कि इस मूवी के निर्माताओं पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगे थे, जिसके बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने हाल ही में 6 मई को ओटीटी पर फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगा दी थी।
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सुनावई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। हालांकि अब ताजा जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म झुंड की ओटीटी रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। फिल्म अब कल यानी 6 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी।
फिल्म निर्माताओं ने SC में दाखिल की थी अर्जी
हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सुनावई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। झुंड, गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) स्लम सॉकर के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। अगर बात करें विजय बरसे की तो उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को टीम बनाने के लिए प्रेरित किया था। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले ने किया है। बता दें कि फिल्म 4 मार्च 2022 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Nushrratt Bharuccha को कंडोम बेचना पड़ा महंगा, यूजर्स ने कहा, B ग्रेड एक्ट्रेस
यह भी पढ़ें : Varun Dhawan ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, फैंस बोले- भाई कॉफी ज्यादा गर्म है या आप’ …
यह भी पढ़ें : Vivek Agnihotri ने Press Clubs द्वारा ‘अलोकतांत्रिक’ प्रतिबंध की आलोचना की, ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया
यह भी पढ़ें : Gangubai Kathiawadi बनी नेटफ्लिक्स पर टॉप नॉन इंग्लिश फिल्म, आलिया ने ऐसे जाहिर की खुशी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube