इंडिया न्यूज, मुंबई:

John Abraham : फिल्म इंडस्ट्री में मॉडलिंग हो या एक्टिंग। जॉन अब्राहम का नाम बड़े अदब स लिया जाता है। हो भी क्यों न। आज बतौर अभिनेता कामयाबी के शिखर पर पहुंचे जॉन एक समय में मॉडलिंग के क्षेत्र में धाक जमा चुके हैं। आज उनकी लोकप्रियता ऐसी है कि वे कहीं भी निकले, उनके फॉलोअर उन्हें घेर ही लेते हैं। एक ऐसा ही वाकया आज सामने आया। आज उन्हें टीसीरिज के आफिस के बाहर देखा गया। उनका आज का यह वीडियो अथवा फोटो उनके फैंस में खूब वायरल हो रहा है। यहां देखिए पूरा वीडियो

John Abraham Spotted0 At T Series office

आईये अब बात करते हैं उनके मशहूर होने के सफर की। जॉन अब्राहम अपनी दमदार बॉडी की वजह से भी जाने जाते हैं और यह अपनी अच्छी बॉडी की वजह से युवाओं के बीच काफी मशहूर भी हैं। जॉन अब्राहम ने कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मॉडलिंग करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म जिस्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम एक समय पहले इंडिया के सबसे महंगे मॉडल हुआ करते थे। (John Abraham)

जॉन अब्राहम मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी सफलता हासिल की है। जॉन अब्राहम ने अपनी मेहनत के बदौलत खूब दौलत और शोहरत कमाई है। आज भी अभिनेता सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं। जॉन अब्राहम एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 15 करोड़ रूपए की अच्छी खासी फीस लेते हैं और उनकी फिल्में बॉक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई करती है।

Also Read : Nikki Tamboli Spotted At Sawan Dance Studio Jogeshwari

Connect With Us : Twitter Facebook