Joke in Hindi:

कल सैलून वाले की दुकान पर एक स्लोगन पढा़ ..
“हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं।

लाइट की दुकान वाले ने बोर्ड के नीचे लिखवाया ..
“आपके दिमाग की बत्ती भले ही जले या ना जले,परंतु हमारा बल्ब जरूर जलेगा।

Read Also:Joke in Hindi: मात्र 100 रुपए में अपनी जिदगी के आने वाले एपिसोड देखिए

चाय के होटल वाले ने काउंटर पर लिखवाया ..
“मैं भले ही साधारण हूँ, पर चाय स्पेशल बनाता हूँ।”

एक रेस्टोरेंट ने सबसे अलग स्लोगन लिखवाया ..
“यहाँ घर जैसा खाना नहीं मिलता, आप निश्चिंत होकर अंदर पधारें।”

इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया ..
“अगर आपका कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए “..
गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था ..
“गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो, मुँह बड़ा रखें, पूरा खोलें” ..

फल भंडार वाले ने तो स्लोगन लिखने की हद ही कर दी ..
“आप तो बस कर्म करिए, फल हम दे देंगे ”
घड़ी वाले ने एक गजब स्लोगन लिखा।
“भागते हुए समय को बस में रखें, चाहे दीवार पर टांगें, चाहे हाथ पर बांधें।

ज्योतिषी ने बोर्ड पर स्लोगन लिखवाया।
“आइए .. मात्र 100 रुपए में अपनी जिदगी के आने वाले एपिसोड देखिए।

बालों के तेल की एक कंपनी ने हर प्रोडक्ट पर एक स्लोगन लिखा।
“भगवान ही नहीं, हम भी बाल बाल बचाते हैं।

आप जैसे अभी हल्का सा मुस्करा रहे हैं या हँस रहें हैं, ऐसे ही खुश रहें।

स्वस्थ रहें मस्त रहे|

READ MORE :‘House of Gucci’ Movie Released, जाने कहा देखे यह क्राइम ड्रामा

Connect With Us : Twitter Facebook