ADVERTISEMENT
होम / Live Update / एक या दो नहीं 550 बच्चों का पिता है ये 40 साल का शख्स, दूसरे देशों में भिखारी है संतान

एक या दो नहीं 550 बच्चों का पिता है ये 40 साल का शख्स, दूसरे देशों में भिखारी है संतान

BY: Babli • LAST UPDATED : July 4, 2024, 11:26 am IST
ADVERTISEMENT
एक या दो नहीं 550 बच्चों का पिता है ये 40 साल का शख्स, दूसरे देशों में भिखारी है संतान

Jonathan Jacob Mayer Sperm Donation

India News (इंडिया न्यूज़), Jonathan Jacob Mayer Sperm Donation: किसी की शख्स के 10 बच्चे हो जाए तो हर कोई सुनकर हैरान हो जाता है। ऐसे में अगर कोई कह दे कि किसी के 50 बच्चे हैं तो ऐसा में झटका लगना आम बात है। अब जब किसी को पता चला कि एक 42 साल के आदमी के कुल 557 बच्चे हैं, और उसके बच्चे किसी एक देश में नहीं पूरी दुनिया के अलग-अलग कोने में बिखरे हुए हैं। देश में जनसंख्या का बढ़ना एक बड़ी समस्या बन चुका है लेकिन कुछ देशों में इनफर्टिलिटी लोगों के लिए इससे भी बड़ी समस्या बनी हुई है। ऐसे लोगों के लिए तरह-तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट मौजूद है। जिसमें स्पर्म डोनेशन भी एक ऑप्शन है हालांकि इसकी भी एक लिमिट है।

  • 42 साल की उम्र में बना 557 बच्चों का पिता
  • 375 बच्चे सिर्फ नीदरलैंड में है

टीम इंडिया के वापस आने के बाद भी क्यों निराश है Natasa Stankovic, क्या पति Hardik Pandya से हुई बात

42 साल की उम्र में बना 557 बच्चों का पिता

जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं उसका नाम जोनाथन जैकब मीजेर है। इस शख्स को दुनिया भर में सबसे ज्यादा 557 के पिता के रूप में भी जाना जाता है। बता दें की ये व्यक्ति निदरलैंड का रहने वाला है। इसने 25 साल की उम्र में पहली बार 2007 में स्पर्म डोनेट किया था। इसके बाद कभी नहीं रुका 11 अलग-अलग फाउंडेशन क्लीनिक के लिए साइन अप कर दिया। इस व्यक्ति का कहना है की इसने फ्री में डोनेट किया है। लेकिन क्लीनिक का कहना है कि उन्होंने उसे पैसे दिए।

काजोल के स्पॉट बॉय का किया था काम, आज हैं करोड़ों के मालिक

375 बच्चे सिर्फ नीदरलैंड में है

बता दें की 375 बच्चे सिर्फ नीदरलैंड के अंदर ही है। इसके अलावा जर्मनी में उसके 80 बच्चे हैं। बेल्जियम में 35, अर्जेंटीना में 4 और ऑस्ट्रेलिया में 2 बच्चे हैं। इसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा खून के रिश्ते मौजूद होने का डर है जिसकी वजह से जेनेटिक इफेक्ट की एक बड़ी वजह भी बन सकता है। इसके अलावा कभी आपस में मिले और उन्हें ना पता किया कि वह बायोलॉजिकल तरीके से भाई बहन है तो यह मानसिक समस्याओं का भी एक बड़ा कारण बन सकता है।

रिहाना नहीं अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म करने भारत पहुंचे ये कनेडियाई सिंगर

Tags:

India newsindianewslatest india newsomgtoday india newsviral news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT