इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Kacha Badam Original Singer Bhuban Badyakar collabs with Amit Dhull:सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीजें ट्रेंड कर जाए, यह कोई पहले नहीं बता सकता। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर गाना कच्चा बादाम (Kacha Badam) जमकर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, इस गाने के बोल बंगाली में है और ज्यादातर लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं लेकिन फिर भी ये हर किसी के जहन में बस गया है। ये गाना पश्चिम बंगाल के भुबन बादायकर ने गाया है।

वहीं, हाल ही में हरियाणवी सिंगर अमित ढुल ने भुबन के साथ मिलकर इस गाने का री-मिस्क तैयार किया है और इसे हरियाणवी टच भी दिया है। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। इसमें कुछ डांस स्टेप्स भी दिखाए गए है। इस वीडियो में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर निशा भट्ट भी नजर आ रही है। वहीं, भुबन भी अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस वीडियो को 5 फरवरी को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था। पोस्ट के बाद से अबतक इस वीडियो को 31 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।

फैन्स इसपर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं

इतना ही नहीं फैन्स इसपर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। वहीं यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इस गाने को बार-बार सुनने का मन कर रहा है, ये सुपर री-मिक्स है। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- इस गाने का मीनिंग समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन फिर भी इसे सुनना बंद कर पा रहा हूं। एक ने लिखा- मैं बंगाली हूं और इस गाने की लाइन समझ रहा हूं, लेकिन इसका हरियाणवी री-मिक्स कमाल का है।

एक अन्य ने लिखा- डांस के साथ जो बिट्स है वो कमाल के है, मजा आ रहा है इस गाने को सुनने और देखने में। वहीं आपको बता दें कि इस गाने को किसी फेमस सिंगर या कम्पोजर ने तैयार नहीं किया है बल्कि ये गाना एक आम इंसान ने बनाया है, जिसका नाम भुबन बादायकर (Kacha Badam Original Singer Bhuban Badyakar)  है। बता दें कि भुबन पश्चिम बंगाल के कुरालजुरी गांव का रहने वाला है। और अपना पेट पालने के लिए सड़कों पर मूंगफली बेचने का काम करता है। रोजी-रोटी कमाने के लिए भुबन अपनी साइकिल पर झोला टांगकर बेहद सुरीली आवाज में कच्चा बादाम.. गाना गाता है। और ये गाना भी खुद उन्होंने ही तैयार किया है।

Also Read: Anupamaa Fame Rupali Ganguly Dance Video On Kacha Badam एक्ट्रेस का डांस वीडियो हो रहा वायरल

Also Read: Badhaai Do Title Track Release देसी स्टाइल में डांस करते नजर आए राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर

Read More: Rahul Roy Birthday पहली फिल्म आशिकी से बन गए थे सुपरहीरो

Read More: Salman Khan Shared Special Moment Photo मां की गोद में आराम करते दिखे भाईजान

Read More: Amrita Singh Birthday फिल्म ‘बेताब’ से पर्दे पर छा गई थीं अमृता सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook