इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kangana Ranaut got trolled: बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। कंगना रनौत की तस्वीरें व वीडियोज भी खूब वायरल होती हैं, जिस वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आती रहती हैं।
इस बार भी पंगा गर्ल के साथ ऐसा ही हुआ है। दरअसल कंगना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना शरारती अंदाज में पेस्ट्री खाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया है और इसी वजह से लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना का एक वीडियो शेयर किया है।
(Kangana Ranaut got trolled) कंगना का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना सामने रखी ट्रे से एक पेस्ट्री (keeping the pastry in the tray) उठाती हैं और उसे खाने की एक्टिंग (bringing it near the mouth) करती हैं। इस दौरान वह चेहरे को काफी फनी बना लेती हैं लेकिन कंगना पेस्ट्री खाती नहीं हैं। वह ये मस्ती करने के बाद पेस्ट्री को फिर से ट्रे में रख देती हैं। कंगना का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स अपने-अपने अलग-अलग कमेंट्स दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ह्यप्लीज उसे वापस ट्रे में किसी और के खाने के लिए मत रखो।’ दूसरे ने लिखा, ‘शानदार, पेस्ट्री को छू लिया और उस पर अपनी सांस छोड़ दी। अब कोई और इसे खाएगा।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये कोरोना के जंतू वाला केक… इनके छोड़ने के बाद कौन खाया वो भी दिखा देते वायरल भैया।’ हालांकि, कई फैंस ने कंगना रणौत की खूब तारीफ भी की है। कंगना के इस वीडियो को पसंद करने वालों ने कमेंट में क्वीन लिखा है।
Read More: No Entry Sequel पहली बार पर्दे पर ट्रिपल रोल में दिखेंगे सलमान खान
Connect With Us : Twitter Facebook