इंडिया न्यूज़,कनिका कपूर मेहँदी सेलिब्रेशन फोटोज:
बेबी डॉल में सोने दी से पॉपुलर हुई बी टाउन सिंगर कनिका कपूर की भी आज शादी के बंधन में बंधने जा रही है। जी हां, सिंगर कनिका कपूर 20 मई को अपने मंगेतर मंगेतर गौतम से शादी करने जा रही हैं। वैसे ये कनिका कपूर की दूसरी शादी होगी। सोशल मीडिया पर कनिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कनिका की हल्दी के बाद अब उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं।
बता दें कि सिंगर कनिका कपूर ने इंस्टा पर मेहंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- G ❤️ I Love you sooooo much! इन फोटो के सामने आने के बाद कनिका कपूर को फैंस लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। कनिका कपूर की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स ने प्यार लुटाया है।
बता दें कि कनिका ने अपनी मेहंदी के दिन थीम से मैच करते हुए लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना। इस लहंगे में कनिका कपूर बेहद खूबसूरत दिखीं। उनके मंगेतर ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा, बास्केट पहन। कनिका कपूर ने अपने लुक को सिंपल रखा।
लहंगे से मैचिंग चोकर नेकपीस, चूड़ियों, फ्लॉवर जूलरी के साथ कनिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया. साइड पार्टेड ओपन हेयर्स में कनिका कपूर स्टनिंग लगीं। कनिका और गौतम ने मेहंदी के जमकर डांस किया। कनिका और गौतम ने एक दूसरे को बुके दिया, फूल देकर प्रपोज किया।
कनिका कपूर के होने वाले पति गौतम एनआरआई बिजनेसमैन हैं। सभी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज लंदन में हुई हैं। शादी भी वही होगी। इससे पहले कनिका कपूर ने NRI Raj Chandok से शादी की थी। इस शादी से कनिका के तीन बच्चे हैं। जिनके नाम अयाना, समारा और युवराज हैं। बता दें कि कनिका की पहली शादी तब हुई थी जब वे 18 साल की थीं। वे साल 2012 तक पहले पति संग रही थीं। फिर उन्होंने तलाक ले लिया था।
ये भी पढ़ें : 75th कान्स फिल्म फेस्टिवल इंडियन सिनेमा के लिए है खास, जाने कान्स से जुड़े रोचक तथ्य
ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दिखा दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला का जलवा, स्टाइलिश आउट फिट में ब्यूटीफुल लगी डीवा
ये भी पढ़ें : कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक आया सामने
ग्रामीणों का गुस्सा बना मौत का कारण India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के…
India News (इंडिया न्यूज़),Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश में हुए चर्चित कैश कांड के केंद्र…
Karnataka Buffalo Dispute: कर्नाटक में एक भैंस के मालिकाना हक को लेकर दो गांवों के…
Varun Dhawan Movie Baby John Twitter Review: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj News: नए साल को लेकर महाकुंभनगरी में मंदिरों और प्रमुख स्थलों…
India News (इंडिया न्यूज़),Atal Bihari Vajpayee: जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को श्रद्धेय…