India News (इंडिया न्यूज़), Kapil Sharma Look, दिल्ली: सभी को अपने जोकर्स से हंसाने वाले कपिल शर्मा हाल के कुछ दिनों से सुर्खियो में बने हुए है। वहीं कपिल अपने आने वाले प्रोजेक्ट की तैयारियों में लगे हुए है। लेकिन इन सब के बीच भी कपिल अपने दर्शकों को एंटरटेन करना नहीं भुलते। कॉमेडी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस रे साथ जुड़े रहकर उनको हर समय कॉमेडी का डोज देते ही रहते है। इस ही बीच कपिल ने अपने नए प्रोडेक्ट के लिए अपने लुक को चेंज कर दिया है। जिसकी झलक अब सभी फैंस के सामने आ चुके है।
कपिल ने अपनाया नया लुक
सोशल मीडिया पर शएयर कि वीडियो में कपिल शर्मा बियर्ड फ्रेंच कट करवाते नजर आ रहे है। जिसकों देखकर वह बिलकुल ही अलग लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद से वायरल हो रहा है। वहीं बता दें कि कपिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ नया आ रहा है कुछ नए के लिए… लुक चेंज’
हेयरड्रेसर ने पूछी ये सवाल
इसके साथ ही बता दें कि वीडियो में कपिल अपने हेयरड्रेसर से कुछ पूछते हुए भी नजर आ रहे है। जिसमें कपिल कहते है कि कौन-सी कंट्री का लग रहा हूं? जिसके जवाब में उनके हेयरड्रेसर जवाब में कहते हैं, ‘इटैलियन सर’ इसके बाद कपिल पूछते हैं कि क्या तुम कभी इटली गए है? जिसपर हेयरड्रेसर जवाब देते है, ‘नहीं सर, मैंने हाउसफुल फिल्म देखी है, उस फिल्म में उनकी ये फ्रेंजी थी’ उसके बाद कपिल मजाक में पूछते हैं, गॉयज क्या मैं इटैलियन लग रहा हूं?
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
कपिल कि वीडियो पर फैंस ने भी ढेरों कमेंट किए है। जिसमें से एक फैन ने लिखा, मोटू पतलू वाले इंस्पेक्टर लग रहे हो। वहीं दूसरे ने लिखा, कंट्री का तो पता नहीं लेकिन आप बहुत अच्छे लग रहे हो।
ये भी पढ़े:
- Navya Nanda Paris Fashion Week Debut: बच्चन परिवार की बेटी के काम पर किया श्वेता ने किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर कि ऐसी बात
- PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी आज करेंगे बस्तर का दौरा, छत्तीगढ़ को देंगे 26 हजार करोड़ सौगात. जानें पूरा शेड्यूल
- Laksar News : हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने किया 2014 और 2019 की तर्ज पर 2024 में लोकसभा चुनाव में फतेह का दावा, जानिए…