इंडिया न्यूज़, Bollywood News:

बी टाउन के फेमस डायरेक्टर करण जौहर ने कल अपना 50वां बर्थडे मनाया था जिसे उन्होंने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया। करण जौहर की बर्थडे पार्टी में सितारों का भी मेला सजा था। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां करण जौहर की पार्टी में शामिल हुई थीं। इसमें सलमान खान, करीना कपूर से लेकर रानी मुखर्जी और मलाइका अरोड़ा तक का नाम शामिल है।

करण जौहर की पार्टी में जहां कोई अपनी एक्स के साथ शामिल हुआ तो वहीं कोई अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ नजर आया। पार्टी से जुड़ी फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं। करण जौहर की बर्थडेपार्टी में नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ शामिल हुईं। एक्ट्रेस जहां व्हाइट पैंटसूट में नजर आईं तो वहीं रणबीर कपूर ब्लू जैकेट में दिखाई दिये।

 Neetu-Kapoor-joins-her-son-Ranbir-Kapoor Neetu-Kapoor-joins-her-son-Ranbir-Kapoor

Neetu-Kapoor-joins-her-son-Ranbir-Kapoor

करण जौहर की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा हुस्न का जलवा बिखेरती दिखाई दीं। एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी चर्चा में भी बनी हैं।

Malaika-Arora-Malaika-Arora-

Malaika-Arora-

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी करण जौहर की पार्टी में आते ही महफिल लूट ली। दोनों को साथ देख फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई।

Katrina-Kaif-and-Vicky-Kaushal

ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ करण जौहर की पार्टी में कदम रखा। खास बात तो यह है कि दोनों पार्टी में ट्विनिंग करके आए।

Hrithik-Roshan-with-his-girlfriend-Saba-Azad.

आमिर खान ने भी किरण राव के साथ पार्टी में कदम रखा। एक्टर जहां ब्लैक जैकेट में नजर आए तो वहीं किरण राव सिल्वर ड्रेस में दिखाई दीं।

Aamir-Khan-also-with-Kiran-Rao

सलमान खान ने ब्लैक जैकेट और स्काई ब्लू डेनिम जींस पहनकर डैशिंग एंट्री की। उनके अंदाज को लेकर फैंस ने भी उनकी खूब तारीफ की। करीना कपूर और सैफ अली खान ने करण जौहर की पार्टी में आकर रौनक बढ़ा दी। दोनों को साथ देख फैंस भी काफी खुश नजर आए।

Kareena-Kapoor-Khan-and-Saif-Ali-Khan.

बर्थडे बॉय करण जौहर ने रानी मुखर्जी के साथ पार्टी में एक से बढ़कर एक पोज दिये। जहां एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में नजर आईं तो वहीं करण जौहर ने ग्रीन ब्लेजर में रंग जमाया।

Rani-Mukherjee.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़े : नेपोटिज्म पर बवाल से लेकर सेक्सुअलिटी तक, विवादों से भरी है करण जौहर की जिंदगी!

ये भी पढ़े : कभी ईद कभी दिवाली में ये साउथ सुपरस्टार बनेगा विलेन, जानें स्टार कास्ट डिटेल्स

ये भी पढ़े : स्कैम: 2003 का टीजर आउट, वेब सीरीज में दिखाई जाएगी 20 हजार करोड़ के घोटाले की कहानी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube