इंडिया न्यूज, मुंबई:
Karishma Kapoor to Join With Abhinay Deo OTT Debut: 90वें की दशक की फेमस बॉलीवुड स्टार में से एक करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)  का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया हैं। दरअसल ताजा जानकारी के अनुसार करिश्मा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिर से नजर आने वाली है। करिश्मा कपूर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाच मचाने आ रही है। करिश्मा जल्दी ही ‘डेली बेली’ के निर्देशक अभिनय देव की डेब्यू सीरीज में दिखने वाली हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है। खबर के अनुसार, करिश्मा निर्देशक अभिनय की डेब्यू सीरीज में दिखाई देंगी।

अभिनय की आने वाली सीरीज जी 5 (Zee5 Series) पर रिलीज होगी। इस सीरीज में करिश्मा एक भयानक स्थिति में फंसी मजबूत इरादों वाली महिला का रोल अदा करते हुए दिखाई देंगी। बताया जा रहा कि इस सीरीज की शूटिंग अगले महीने शुरू हो सकती है। करिश्मा के साथ-साथ इस फिल्म में बॉलीवुड की पुरानी स्टार हेलेन भी नजर आने वाली है। इससे पहले साल साल 2020 में आई आॅल्ट बालाजी की सीरीज ‘मेंटलहुड’ से करिश्मा कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। इस सीरीज को फैंस को फैंस ने खूब पसंद किया था।

Read More:  Anupamaa Prequel on Disney Plus Hotstar अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगा शो !

Read More: Brahmastra रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म की आखिरी शेड्यूल के लिए वाराणसी पहुंचे!

Read More:  Tiger Shroff And Kriti Sanon Shares Ganapath Set Photo एक्टर्स ने दिखाई नाइट शूटिंग की झलक

Connect With Us : Twitter Facebook