पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भाजपा का किया विरोध
इंडिया न्यूज, बेंगलुरु:

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सोमवार को महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी से विधानमंडल के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे। बता दें कि विधानसौध में 24 सितंबर तक 10 दिन तक यह सत्र चलेगा। सोमवार को महंगाई पर राज्य और केंद्र सरकारों की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन के तौर पर सिद्धरमैया बैलगाड़ी से विधानसौध के लिए रवाना हुए वहीं प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार भी अपने निवास से बैलगाड़ी पर सवार होकर विधानसौध के लिए निकले। इस दौरान पेट्रो पदार्थों का जमकर विरोध कर सरकार को घेरा। विधानसभा पहुंचे सिद्धारमैया ने कहा कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि के लिए कांग्रेस को दोष देना पूरी तरह से गलत है। 1,30,000 का कर्ज था, आज केंद्र ने 24 लाख करोड़ रुपए उत्पाद शुल्क के माध्यम से एकत्र किए हैं।