इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kartik Aaryan Photos Leaked From Shehzada Sets: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस समय वह अपनी फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) की शूटिंग मॉरिशस (Mauritius) में कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं कार्तिक आर्यन की इन तस्वीरों को देखकर फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ के सेट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें आप देख सकते हैं कि व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ बूट्स पहन रखे हैं।
इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने सेफ्टी गियर पहना रखा है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह एक्शन सीन शूट करने वाले हैं या कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ‘कार्तिक आर्यन के करियर में पहले एक्शन सीक्वेंस के लिए महीनों से प्लानिंग की गई है। फिल्म ‘शहजादा’ के डायरेक्टर रोहित धवन ने दुनिया भर के कुछ बेहतरीन स्टंट डायरेक्टर्स को चुना है।
कार्तिक आर्यन गजब के मोडल हैं। रोहित धवन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग बीते साल 2021 के अक्टूबर में शुरू हुई थी। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ नवंबर, 2022 में रिलीज होगी।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिल्म ‘शहजादा’ के अलावा फिल्म ‘भूल भुलैया 2’, फिल्म ‘फ्रेडी’ और फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ में भी काम करते दिखाई देंगे। कार्तिक आर्यन पिछली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘धमाका’ में दिखाई दिए थे। वही, ‘शहजादा’ की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन के पास फिल्म ‘हम दो हमारे दो’, फिल्म ‘भेड़िया’ और फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगी।
Read More: KGF Chapter 2 Advance Booking इंडिया में बिके शोज, यूके में बिके इतने हजार टिकट्स !