इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Katrina And Vicky: बी टाउन पॉपुलर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद से अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकाल कर अक्सर रोमांटिक पल एंज्वॉय करते हैं। वहीं बता दें कि कपल अक्सर अपनी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। वहीं इस बाद भी कैट-विक्की ने रोमांटिक मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर किया है।

न्यूयॉर्क में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा है कपल

Katrina And Vicky in newyork

कटरीना और विक्की कौशल इन दिनों न्यूयॉर्क में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे है। उन्होंने यहां से कुछ बेहद खास फोटोज शेयर की हैं। बता दें कि कटरीना ने अपनी फेवरेट कैफे Bubby से दो फोटोज शेयर की है।

एक फोटो में पति विक्की के साथ कैफे में बैठे कटरीना की स्माइल उनकी खुशी को बयां कर रही है। उन्होंने अपनी पसंदीदा डिश की फोटो भी शेयर कर फैंस को लुभाया है। वहीं विक्की कौशल ने पत्नी के साथ स्ट्रीट क्रॉस करते हुए एक रैंडम क्लिक शेयर की है।

कटरीना और विक्की कौशल का ऐसा है लुक

Katrina And Vicky in newyork photos

फोटोज की बात करें तो कटरीना के लुक पर, तो उन्होंने ग्रीन ओवरसाइज शर्ट, ब्लू डेनिम के साथ फर जैकेट पहनी है। वहीं विक्की ने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम और डेनिम जैकेट और कैप के साथ कैजुअल लुक कैरी किया है। वहीं विक्की ने इसे शेयर कर लिखा- ‘शुगर रश’। अब इतनी खूबसूरत तस्वीरों पर भला दिल कैसे ना आए।

सेलेब्स और यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ कपल को कॉम्प्लीमेंट किया है। किसी ने उन्हें क्यूट तो किसी ने उन्हें ब्यूटीफुल कपल कहा है। वहीं हाल ही में मदर्स डे के मौके पर कैट ने अपनी सास और मां के साथ फोटो शेयर की थी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Panchayat Season 2 Trailer इस बार जितेंद्र कुमार और रघुबीर यादव की कॉमेडी का दिखेगा ओवर डोज

यह भी पढ़ें :  Arjun Kapoor ने बताया 15 महीने में कैसे घटाया वजन, ऐसे फैट से फिट हुए एक्टर !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube