ADVERTISEMENT
होम / Live Update / विकी कौशल की चंपी करती दिखी कैटरीना की सास…तो कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

विकी कौशल की चंपी करती दिखी कैटरीना की सास…तो कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : November 4, 2022, 10:05 am IST
ADVERTISEMENT
विकी कौशल की चंपी करती दिखी कैटरीना की सास…तो कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Katrina’s mother-in-law was seen doing Vicky Kaushal’s champi

(इंडिया न्यूज़, Katrina’s mother-in-law was seen doing Vicky Kaushal’s champi): बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मां वीना कौशल बीते गुरूवार को जन्मदिन था। इस खास मौके पर ‘उरी’ एक्टर ने मां को बड़े ही प्यारे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल ने एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर करते हुए मां की मार और मालिश दोनों को जिंदगी का सबसे बड़ा सुख बताया।

विक्की कौशल ने अपनी मां वीना कौशल को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, इसमें वह अपनी मां से चंपी करवाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विक्की कौशल मां से सिर की मालिश करवाते हुए बेहद खुश दिख रहे हैं। इतना ही नहीं विक्की कौशल की पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी सासु मां के जन्मदिन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है।

https://www.instagram.com/reel/CkfeJlRgTJ7/?igshid=MDJmNzVkMjY=

दरअसल,विक्की ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए मां के लिए प्यारा सा कैप्शन लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मां। आपकी मार और मालिश दोनो में सुख है! आपको प्यार।’ वीडियो में विक्की ग्रे टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी मां वीना कौशल एथनिक पंजाबी सूट में हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एआर रहमान का ‘तू है’ बज रहा है।

कैटरीना ने इस पर रिएक्शन दिया

पति के इस वीडियो पर कैटरीना कैफ ने भी प्यार जताया और दिल वाले इमोजी पोस्ट किए, वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने पोस्ट पर दिल का इमोजी शेयर किया। विक्की कौशल के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Tags:

Bollywood NewsKatrina and Vickykatrina kaif vicky kaushalVicky Kaushal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT