India News(इंडिया न्यूज), Uniform Civil Code, नई दिल्ली: समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर लॉ कमीशन ने लोगों और धार्मिक संगठनों से राय मांगी है। जिस पर सियासी घमासान मचा है। इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बीते दिन गुरुवार, 6 जुलाई को कांग्रेस से UCC पर रुख साफ करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी की चुप्पी छल-कपट जैसी है।

सीएम पिनराई ने ट्वीट कर क्या कहा-

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट कर कहा, “क्या कांग्रेस का समान नागरिक संहिता पर कोई स्पष्ट रुख है? जब भारत की बहुलता पर संघ परिवार (RSS) के हमलों का विरोध करना समय की मांग है तो क्या कांग्रेस उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के लिए तैयार है?”

कांग्रेस ने UCC को लेकर जारी किया था ये बयान

कांग्रेस ने लॉ कमीशन की ओर से पब्लिक ओपिनियन देने की अपील के बाद अधिकारिक बयान जारी किया था। जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि यूसीसी को चुनाव की से वजह से हवा दी जा रही है। 15 जून को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी की तरफ से एक बयान जारी कर कहा था कि अपने एजेंडे को वैधानिक रूप देने के लिए भाजपा और केंद्र सरकार ऐसा कर रही है।

संविधान में भी है यूसीसी का जिक्र

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में भाजपा के एक कार्यक्रम में कहा था, “विपक्ष UCC पर लोगों को भड़का रहा है। एक देश के अंदर दो कानून कैसे चल सकते हैं। यूसीसी का जिक्र तो संविधान में भी है। समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट भी कहता रहा है कि यूसीसी लाओ”

Also Read: