इंडिया न्यूज, मुंबई:
KGF Chapter 2 Advance Booking : फिल्म ‘आरआरआर’ के बाद साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) का दबदबा है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। तीन साल बाद इस फिल्म का प्रीक्वल रिलीज हो रहा है। पूरे देश-दुनिया में इस फिल्म की लहर दौड़ रही है। मेकर्स फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान ही फैन्स के बीच इस फिल्म की दीवानगी देख रहे हैं।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही थलपति विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ और शाहिद कपूर-मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ भी रिलीज हो रही है। तीनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स आॅफिस पर ताबड़तोड़ कॉम्पिटिशन देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि थलपति विजय और शाहिद कपूर पर इस बारी यश भारी पड़ते नजर आएंगे।
7 अप्रैल को पर यश की फिल्म की बुकिंग ओपन कर दी गई है। नॉर्थ इंडिया, तमिल नाडू और केरल में यह जारी है। फैन्स लगातार इसकी टिकट बुक (KGF Chapter 2 Tickets) करने में लगे हैं। शोज पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इस फिल्म की बुकिंग 10 अप्रैल को खुलेगी। ओवरसीज मार्केट में भी इस फिल्म की टिकट धड़ाधड़ बिक रही हैं। यूके में 12 घंटों के अंदर इस फिल्म की पांच हजार टिकट बिक चुकी हैं। पहली इंडियन फिल्म है, जिसकी इतनी टिकट एडवांस में बुक हुई हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में रवीना टंडन और संजय दत्त भी इस बारी नजर आने वाले हैं। यह थिएटर्स में कई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।
Read More: Yo Yo Honey Singh के साथ साउथ दिल्ली के क्लब में लोगों ने की मारपीट, FIR दर्ज