इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kiara Advani Looks Hot In Metallic Gown: बॉलीवुड फिल्म कबीर सिंह से फेम हुई कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपने अभिनय के साथ अपनी ब्यूटी के लिए भी जानी जाती है। बता दें कि उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस के चर्चे अक्सर ही देखने को मिलते हैं। वहीं बता दें कि इन दिनों कियारा अपनी बहन की शादी के फंक्शन्स में व्यस्त चल रही हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर कियारा ने अपनी बहन के प्री-वेडिंग फंक्शन की झलक भी दिखाई है, जिसमें उन्हें धूम मचाते देखा जा सकता है।

लेकिन, इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें हैं, जो हर तरफ चर्चा में हैं। बता दें कि इन तस्वीरों में कियारा ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। कियारा आडवाणी अमित अग्रवाल की डिजाइन की मर्मेड स्टाइल गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं आॅफ शोल्डर फिगर-हगिंग ड्रेस में कियारा आडवाणी बेहदह हॉट लग रही हैं। बौक कटआउट ड्रेस में कियारा आडवाणी बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लग रही हैं।

Also Read : Netflix New Series Soup मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर सीरीज की शुरु हुई शूटिंग

Also Read : Anupamaa Serial के खिलाफ ट्विटर पर हो रही बायकॉट करने मांग, मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा

Also Read : Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein Fame Actress Yamini Malhotra Bold Photo सिल्वर स्क्रीन की हसीना करवा चुकी है न्यूड फोटोशूट

Connect With Us : Twitter Facebook