होम / Kidnapping Case: पहले किया किडनैप फिर की फिरौती की मांग, 4 आरोपी गिरफ्तार

Kidnapping Case: पहले किया किडनैप फिर की फिरौती की मांग, 4 आरोपी गिरफ्तार

Anjali Singh • LAST UPDATED : September 12, 2024, 3:31 pm IST

4 accused arrested in kidnapping

India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Kidnapping Case: मधेपुरा से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। लेकिन पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से बच्ची को महज 6 घंटे के अंदर सुरक्षित वापस लाया गया। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे परिजनों को बड़ी राहत मिली है।

Read More: Bihar Politics: विधानसभा के 243 सीटों पर JDU के नए प्रभारी और अध्यक्ष के नाम घोषित

जानें पूरा मामला

घटना की शुरुआत 10 सितंबर को हुई, जब परिजनों ने बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। अपहरणकर्ताओं ने 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। पुलिस को समय पर सूचित किया गया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू की। इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के एसपी संदीप सिंह ने बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

मुख्य आरोपी अमित कुमार ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके अलावा, विजय कुमार साहनी, मेघो पासवान, और मुन्ना कुमार भी इस अपराध में शामिल पाए गए हैं। आरोपियों की एक बाइक भी जब्त की गई है, जिसे घटना में इस्तेमाल किया गया था। बता दें कि पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है, जो इस अपहरण में शामिल थे। जल्द ही पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल बना हुआ था, लेकिन बच्ची की सुरक्षित वापसी और आरोपियों की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Read More: RG Kar Case: हड़ताली डॉक्टरों की मांग को लेकर गंभीर नहीं बंगाल सरकार, अब दे दिया ये फरमान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT