इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:
Kim Kardashian: किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अमेरिका की मशहूर टीवी रियल्टी स्टार किम कार्दशियन एक बार फिर अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई है। जो फैंस उन्हें उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट (American Rapper Kanye West) के साथ वापस साथ में देखने के सपने देख रहे थे वो काफी निराश होने वाले हैं क्योंकि इस हॉलीवुड दीवा ने फाइनली अपनी शादी तोड़ने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं।
दरअसल पिछले काफी दिनों से किम और कान्ये के तलाक की अटकलें लगाई जा रही थीं। पिछले महीनों में अमेरिकन मीडिया में यह खबर सामने आई थी कि किम और कान्ये काफी दिनों से अलग-अलग रह रहे थे लेकिन मैरिज काउंसलर से भी सलाह ले रहे थे। पर अब इनके लेटेस्ट अपडेट की मानें तो किम नहीं चाहती कि उनके तलाक में और देरी हो इसलिए उन्होंने शुक्रवार को कोर्ट में फाइनल तलाक के पेपर जमा कर दिए हैं और अब बस इंतजार है तो जज के साइन का। जिसके बाद वो आधिकारिक तौर पर सिंगल हो जाएंगी। ऐसे में जाहिर तौर पर ये खबर उन लोगों को निराशा जरुर करेगी जो इस कपल को हमेशा साथ में देखना चाहते थे।
Also Read: American Rapper Kanye West नहीं होना चाहते हैं किम कार्दशियन से अलग
बता दें कि किम और अमेरिकन कॉमेडियन पेट डेविडसन (Pat Davidson) के बीच अफेयर खबरें खूब सुर्खियां बना रही हैं। दोनों कई बार बाहों में बाहें डाले स्पॉट किया गया हैं वहीं कई रिपोर्टर्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे के साथ सीरियस रिलेशन में हैं ऐसे में हो सकता है दोनों इस रिश्ते को नेक्स्ट लेबल पर ले जाना चाहते हैं हालांकि खुल कर दोनों में से किसी ने अभी कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है लेकिन जिस तरह से किम तलाक के लिए बेताब है उसके बाद देखना होगा की क्या वो पेट के साथ शादी करेंगी या नहीं।
बेशक किम इस रिश्ते से निकलना चाहती हैं लेकिन कान्ये इस शादी को लेकर कंसर्न थे हाल ही में जब वो मिले थे। तो यहां उनसे उनके करियर को और बतौर पिता सफर के बारे में सवाल किया था। इस पर खुलकर चर्चा की. वहीं जब उनकी छह साल की शादी और तलाक से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, किम मेरी पत्नी हैं और मैंने अभी तक तलाक के पेपर्स नहीं देखें हैं। मेरे बच्चे चाहते हैं कि उनके माता- पिता साथ रहें। मैं चाहता हूं कि हम साथ रहें। जिससे साफ था कि वो अब भी इस शादी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
Read More: Mohabbat Hai Teaser Out रेट्रो लुक में दिखे हिना खान और शाहिर शेख
Read More: Virat Kohli and Anushka Sharma’s Fourth Wedding Anniversary पर फैमिली फोटोज में दिखी खास बांडिंग
Read More: Aranyak Review रवीना टंडन स्टारर सीरिज फ्लाप साबित हुई, निराशाजनक है क्लाइमेक्स
Interesting Facts: रामायण का वो योद्धा जो महाबली हनुमान से भी ज्यादा था बलशाली, भगवान…
India News (इंडिया न्यूज), Pithampur News: यूनियन कार्बाइड के 12 कंटेनरों का भोपाल से पीथमपुर…
India News (इंडिया न्यूज), Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भ्रष्टाचार…
India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 जनवरी से अपनी…
नकदी के अलावा तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को दान के रूप में सोना भी मिलता है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: साउथ-ईस्ट दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए…