ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Kim Sharma अपने बॉयफ़्रेंड लिएंडर पेस संग करेंगी कोर्ट मैरिज, लिएंडर की बनेंगी तीसरी दुल्हनिया !

Kim Sharma अपने बॉयफ़्रेंड लिएंडर पेस संग करेंगी कोर्ट मैरिज, लिएंडर की बनेंगी तीसरी दुल्हनिया !

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 7, 2022, 12:57 pm IST
ADVERTISEMENT
Kim Sharma अपने बॉयफ़्रेंड लिएंडर पेस संग करेंगी कोर्ट मैरिज, लिएंडर की बनेंगी तीसरी दुल्हनिया !

इंडिया न्यूज, मुम्बई:

Kim Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहती है। आपको बता दें कि किम शर्मा इन दिनो टेनिस स्टार लिएंडर को डेट कर रही हैं। बीते दिनों इस कपल के रिलेशनशिप को एक साल पूरा हुआ था।

किम और लिएंडर ग्रैंड वेडिंग नहीं करेंगे

Kim Sharma

Kim Sharma

वहीं अब खबर है कि ये कपल शादी कर सकता है, हालांकि ये ग्रैंड वेडिंग नहीं होगी। कपल कोर्ट मैरिज करने का प्लान कर रहा है, जिस वक्त बॉलीवुड सेलेब्स की शादी की धूम मची हुई है। किम शर्मा और लिएंडर पेस को उनके पेरेंट्स का आशीर्वाद मिला है। कपल का रिश्ता उनके परिवार को मंजूर है। इसलिए अटकलें तेज हैं कि कपल अपना रिश्ता अगले पड़ाव पर लेकर जाएगा। वहीं कपल को लेकर लेटेस्ट अपडेट है

कि वे कोर्ट मैरिज कर सकते हैं। सूत्र के हवाले से बताया है कि लिएंडर और किम के पेरेंट्स ने मुंबई में मुलाकात की थी। इस मीटिंग में किम शर्मा के बांद्रा स्थित घर में कोर्ट मैरिज करने पर बातचीत हुई।

यह किम की दूसरी और लिएंडर की तीसरी शादी होगी

किम शर्मा अगर लिएंडर से शादी करती हैं तो ये उनकी सेकंड मैरिज होगी। इससे पहले एक्ट्रेस ने साल 2010 में बिजनेसमैन अली पुनजानी से शादी की थी, लेकिन ये शादी लंबी नहीं चल पाई, दोनों का 2016 में तलाक हो गया था। तो वहीं लिएंडर की ये तीसरी शादी होगी। वहीं, लिएंडर पेस की पहली शादी एक्ट्रेस महिमा चौधरी से हुई थी। ये शादी साल 2000 से 2003 तक चली थी।

इसके बाद वह संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई के साथ लिव इन में रहे, कुछ समय बाद दोनों ने शादी की, जिसके बाद उनकी एक बेटी भी हुई, लेकिन साल 2014 में रिया से भी उनका तलाक हो गया।

Tags:

Kim SharmaLeander Paes

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT