ADVERTISEMENT
होम / Live Update / कैसे पाएं बेदाग त्वचा जानिए Beauty Tips

कैसे पाएं बेदाग त्वचा जानिए Beauty Tips

BY: Mukta • LAST UPDATED : September 16, 2021, 11:04 am IST
ADVERTISEMENT
कैसे पाएं बेदाग त्वचा जानिए Beauty Tips

Beauty Tips

Beauty Tips : अगर आप भी एक चमकती हुई त्वचा पानी चाहती हैं तो ये खबर आपकी मदद करेगी। हम देखते हैं कि धूप, धूल और मिट्टी की वजह से चेहरे पर कई तरह की कीटाणु आ जाते हैं। इसके अलावा उल्टा सीधा खानपान से चेहरे पर दाने (pimples) हो जाते हैं। लिहाजा लोग त्वचा के toxin पदार्थों को बाहर निकालने के लिए स्किन केयर रूटीन में कई तरह के तरीके अपनाते हैं।
अक्सर आपने बचपन में दादी-नानी से उन नुस्खों के बारे में तो सुना ही होगा कि त्वचा को सुंदर बनाए रखने के लिए किस तरह से वो हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हम ऐसा ही नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपकी त्वचा से दाग-धब्बों को हटाकर इसे खूबसूरत बनाने में मदद करेगा।
अगर अपनी त्वचा से काले धब्बों को मिटाना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट उपाय है। हम आपको कुछ ऐसी सामग्री बताने जा रहे हैं जो इस स्क्रब को बनाने में काम आ सकती है।

Beauty पाने के इनकी होगी जरूरत

How to make scrub at home: इस स्क्रब को बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है अच्छी पुरानी हल्दी। इसके साथ ही एक छोटे कप में चीनी ले लीजिए। इसमें मिलाने के लिए 1/4 कप नारियल का तेल निकाल लें। एक चम्मच Rose water ले लें। इसमें एक चम्मच मलाई या फिर क्रीम मिलाएं।

Beauty पाने के लिए ऐसे बनाएं स्क्रब

इस सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डाल लें और इसका अच्छे से मिश्रण बना लें। मिश्रण बनाते समय ये ध्यान रखें कि चीनी को सबसे बाद में डालें ताकि यह पूरी तरह से गल न जाएं। इस मिश्रण को सप्ताह में तीन बार लगाएं। आप पाएंगे कि आपकी त्वचा में गजब का निखार आ गया है। How to make scrub at home

Tags:

Beauty Tips

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT