इंडिया न्यूज़ , नई दिल्ली।

आईपीएल 2022 में कोहली अपने खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे हैं। इस सीजन में उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल पा रही है। विराट के बल्ले से भले ही रन न निकल रहे हो, लेकिन फील्डिंग में वह खूब वाह वाही लूट रहे हैं। विराट ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। विराट ने यह कमाल 18वें ओवर में किया।

ये भी पढ़ें :  टी-20 में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर रचा इतिहास

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट ने हर्षल पटेल द्वारा फेंके गए पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला। तभी विराट ने चीते की फुर्ती और बिजली की रफ्तार से इस गेंद को कैच के रूप में लपक लिया।

विराट ने इतनी तेजी से इस कैच को लपका कि किसी को भी इस पर यकीन नहीं हुआ। खुद विराट को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने इस कैच को लपक लिया है। बोल्ट 7 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें : लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू की नजरें पदक पर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube