होम / Live Update / Interstate Arms Smuggling मामले में बराकर पुलिस फाड़ी पहुंची कोलकाता एसटीएफ

Interstate Arms Smuggling मामले में बराकर पुलिस फाड़ी पहुंची कोलकाता एसटीएफ

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 25, 2021, 11:40 am IST
ADVERTISEMENT
Interstate Arms Smuggling मामले में बराकर पुलिस फाड़ी पहुंची कोलकाता एसटीएफ

Interstate Arms Smuggling

आसनसोल दुगार्पुर पुलिस कमिश्नरेट व कोलकाता एसटीएफ के नेतृत्व में अंतरराज्य हथियार तस्करी मामले में हो सकता है बड़ा खुलासा
इंडिया न्यूज, कोलकाता:
(Interstate Arms Smuggling)
कुल्टी, पश्चिम बंगाल आसनसोल दुगार्पुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाली कुल्टी थाना के बराकर पुलिस फाड़ी को बीते दिन गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने झारखण्ड से और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र बराकर पुल के समीप से नाका चेकिंग के दौरान मोहमद आस उर्फ बबलू नामक एक व्यक्ति को झारखण्ड नंबर एक मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार बंगाल में प्रवेश करते देख चेकिंग के लिए रोका। मोटरसाइकल में जांच के दौरान बराकर पुलिस को बबलू के पास से 25, 7 एमएम पिस्टल व 46 कारतूस बरामद किए। इसके बाद उसे पकड़कर बराकर पुलिस फाड़ी ले गई।

जहा पुलिस को बबलू से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। जो जानकारियां बबलू के एक बड़े गिरोह व नेटवर्क के तरफ इशारा करती है। वहीं पुलिस ने कल यानी शुक्रवार को बबलू को आसनसोल कोर्ट में पेश कर 10 दिनों के रिमांड पर ले लिया है। पुलिस इस दौरान बबलू के फैले तमाम नेटवर्क व उसके अड्डों का पदार्फाश कर उससे जुड़े कई चेहरों को बेनकाब करना चाहती है। यही कारण है कि आज यानी शनिवार को कोलकाता से एसटीएफ की टीम पाँच सदस्ययी टीम बराकर पुलिस फाड़ी पहुंची है। जो बबलू के द्वारा दिए गए बयानों पर व उसके निशानदेही पर छापेमारी करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि अंतर्राज्य हथियार तस्करी मामले में कोलकाता एसटीएफ के नेतृत्व में आसनसोल दुगार्पुर पुलिस बहुत जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT