इंडिया न्यूज, मुंबई:
Lady Singham Trailer Out: भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं बता दें कि इन दिनों रानी चटर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म लेडी सिंघम को लेकर चर्चा में चल रही थी। अब ताजा जानकारी के अनुसार रानी चटर्जी स्टारर फिल्म लेडी सिंघम (Bhojpuri Film Lady Singham) का ट्रेलर आउट हो चुका है। मेकर्स द्वारा जारी इस ट्रेलर में रानी जबरदस्त एक्शन सीन्स करती नजर आ रही है। 5 मिनट 10 सेकंड के इस ट्रेलर में रानी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
बता दें कि फिल्म में रानी एक पुलिस आॅफिसर का किरदार निभा रही है और साथ ही दुशमनों की धुलाई भी करती नजर आ रही है। बता दें कि रानी की फिल्म लेडी सिंघम में बॉलीवुड के खूंखार विलेन शक्ति कपूर भी नजर आ रहे हैं। शक्ति फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे है। फिल्म में गौरव झा लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में गौरव, रानी के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। विकास प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म कब रिलीज होगी अभी मेकर्स ने इसकी जानकारी नहीं दी है।
फिल्म लेडी सिंघम के ट्रेलर की शुरूआत में रानी चटर्जी तालाब से हाथ जोड़ बाहर निकलती नजर आ रही है। पानी से बाहर आने के बाद वे ताड़व कर रही है और उन्होंने नारंगी रंग की साड़ी पहन रखी है। इसके बाद ने तेजी से दौड़ती है और हवा में उछलकर गुंडों की पिटाई करती नजर आ रही है। इसके बाद फिल्म के विलेन शक्ति कपूर की एंट्री होती है। शक्ति कार से धांसू अंदाज में बाहर आते हैं।
रानी चटर्जी को वर्दी में दमदार अंदाज में दिखाया गया है। ट्रेलर में रानी एक आइटम नंबर भी करती नजर आ रही है। आपको बता दें कि रानी चटर्जी पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है उन्होंने अपना वजन कम किया है। खबरों की मानें तो उन्होंने अपना वजन 80 से 65 किलो तक कर लिया है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि रानी का असली नाम सबीहा शेख है, लेकिन उन्होंने फिल्मों की खातिर अपना नाम चेंज किया।
Read More: Meena Kumari Death Anniversary शक की वजह से मीना कुमारी की जिंदगी में ऐसे खत्म हुआ सबकुछ
Read More: Actress Rimi Sen Cheated Of Rs 4.14 crore एक्ट्रेस को फायदे के नाम पर लगाया चूना, एफआरआई दर्ज
Read More: Quotation Gang First Look चेहरे पर खून के छींटे और माथे पर बिंदी अलग अंदाज में नजर आई सनी लियोन
Read More: Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Engagement बॉलीवुड कपल की इस महीने में होगी सगाई!
Read More: Tiger Shroff Shares His Workout Session Photo एक्टर की पुलअप्स लगाते हुए फोटो हुई वायरल