इंडिया न्यूज़, Punjab News: लघु उद्योग भारती की खेल एवं चमड़ा इकाई ने अपनी मासिक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती पंजाब के महासचिव विशाल दादा को लघु उद्योग भारती के स्थापना दिवस के उपलक्ष में 15 नए सदस्यों के फ़ॉर्म सौंपे गए व उनका स्वागत किया गया। अध्यक्ष अरविंद राणा और महासचिव अमित कत्याल ने अपनी अन्य गतिविधियों के बारे में सदस्यों को उल्लेख दिया व गत सप्ताह वाणिज्य और उद्योग के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश जी द्वारा इकाई के नए कार्यालय के सफल उद्घाटन समारोह के लिए बधाई दी।

Laghu Udyog Bharti Sports Laghu Udyog Bharti Sports Laghu Udyog Bharti Sports Laghu Udyog Bharti Sports

सभा में उपस्थित सदस्यों ने एमएसएमई के उत्थान के लिए लघु उद्योग भारती द्वारा उठाए जा सकने वाले विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। राणा और कत्याल ने विशाल दादा को इकाई द्वारा निर्मित लघु उद्योग भारती का लैपल पिन भी भेंट किया। इस मौके उपस्थित सदस्यों में राणा और कत्याल के साथ इकाई के संयुक्त महासचिव विशाल महाजन, कोशाद्यक्ष पंकज शर्मा, अनिल जुलका, प्रदीप शर्मा, मोहित शर्मा, नीरज पूरी, गौरव पूरी, जसपाल मौजूद रहे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होंने सिद्धू मूसे वाला की मौत पर जताया दुःख

ये भी पढ़ें : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मरने पर इन बड़े पंजाबी सिंगर्स ने व्यक्त किए अपने इमोशंस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube