इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Lara Dutta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) कई फिल्मों में निभा चुकी है अपना किरदार, मिस यूनिवस लारा दत्ता (Miss Universe Lara Dutta) किसी नाम की मोहताज नहीं है। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं। हालांकि, वो बहुत कम ही फिल्मों में दिखाई दी, लेकिन फिल्मों में उनके निभाये गए किरदार लोगों को आज भी याद है। लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पंजाबी हिंदू पिता एल के दत्ता और एक एंग्लो-इंडियन मां जेनिफर दत्ता के घर में हुआ था।
लारा दत्ता की 1997 में मिस इंटरकांटिनेंटल का ताज पहनाया गया था। इसके साथ ही वो हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस है। वो अपना करियर हिंदी फिल्मों में बनाया जहां इंडस्ट्री में वो कई हिट फिल्मों में नजर आई। अभिनेत्री को फिल्मफेयर के साथ कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। साल 2010 में लारा दत्ता सितंबर महीने में भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ सगाई कर ली। बाद में वो 16 फरवरी 2011 को बांद्रा में एक समारोह में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गयी।
20 जनवरी 2012 में लारा दत्ता ने अपनी पहली बेटी को जन्म दी। जिसका नाम सायरा भूपति है। लारा दत्ता फिल्म अंदाज से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मो मै काम किया है। लारा दत्ता कई वेब सीरीज में भी अपना किरदार निभा चुकी है। जिसमें हंड्रेड, हिककप्स एंड हूकप्स और कौन बनेगा शिखरवती शामिल हैं
Read More: Alia Bhatt Mangalsutra Connection रणबीर कपूर के लकी नंबर 8 से है आलिया भट्ट के मंगलसूत्र का कनेक्शन!
कुवैत पर हमला करने की वजह से विश्व के सभी देश इराक को गलत मान…
ICE को कांग्रेस में पेश किए गए निरंतर संकल्प व्यय विधेयक के बावजूद धन की…
Benefits of Rum: रम का सेवन अस्थमा और सांस की समस्याओं में भी लाभकारी होता…
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…