होम / Live Update / Lata Mangeshkar latest Health News लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, स्मृति ईरानी ने की अफवाहें न फैलाने की रिक्वेस्ट

Lata Mangeshkar latest Health News लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, स्मृति ईरानी ने की अफवाहें न फैलाने की रिक्वेस्ट

BY: Prachi • LAST UPDATED : January 23, 2022, 1:08 pm IST
ADVERTISEMENT
Lata Mangeshkar latest Health News लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, स्मृति ईरानी ने की अफवाहें न फैलाने की रिक्वेस्ट

Lata Mangeshkar

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Lata Mangeshkar latest Health News: दिग्गज सिंगर और स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) बीती 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है। वह अस्पताल के आईसीयू में हैं और अब उनकी तबीयत स्थिर है। उनकी सेहत में सेहत को लेकर फैंस लगातार दुअ कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनको लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही हैं।

ऐसे में लता मंगेशकर ट्विटर हैंडल से परेशान करने वाली खबरों पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि अफवाहें न (Avoid Speculations About Her) फैलाएं। लता मंगेशकर के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है, ‘आप सभी से रिक्वेस्ट है कि परेशान करने वाली अटकलों पर रोक लगाइए। ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समदानी ने अपडेट दिया है कि लता दीदी में पहले से सुधार के पॉजिटिव साइन दिख रहे हैं और उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने और घर वापस आने की प्रार्थना करते हैं।’

वहीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लता मंगेशकर के डॉक्टर के बयान का एक नोट शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘लता दीदी के परिवार की ओर से रिक्वेस्ट है कि अफवाहें न फैलाएं। वह इलाज को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं और भगवान के आशीर्वाद से वह जल्द ठीक होकर घर लौटेंगी। किसी भी तरह के अटकलों से बचें और लता दीदी के जल्द ठीक होने को लेकर प्रार्थना जारी रखें।’

बता दें कि 93 साल की लता मंगेशकर ने अपने सात दशक के लंबे करियर में अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। साल 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित लता मंगेशकर को 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

Also Read : What is the Raga Puriya Dhanashree लता ताई ने राग ‘पूरिया धनश्री’ से की थी संगीत साधना की शुरुआत

Also Read : Lata Mangeshkar Melodious Journey खाना पकाने और फोटो खींचने की शौकीन है लता मंगेशकर

Also Read : Lata Mangeshkar Net Worth Property करोड़ों के बंगले और लग्जरी कारों की मालकिन हैं स्वर कोकिला

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Lata MangeshkarSmriti Irani

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT