Categories: Live Update

Lata Mangeshkar Life Story in Hindi लता मंगेशकर ने पहले दिन स्कूल में जब बच्चों को सिखाया गाना, तो शिक्षकों ने रोका, छोड़ा दिया स्कूल

Lata Mangeshkar Life Story in Hindi लता मंगेशकर ने पहले दिन स्कूल में जब बच्चों को सिखाया गाना, तो शिक्षकों ने रोका, छोड़ा दिया स्कूल

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली

Lata Mangeshkar health: दीनानाथ मंगेशकर ने लता मंगेशकर को बचपन (पांच साल की उम्र) से संगीत सिखाना शुरू किया था। उनके साथ उनकी बहनें आशा, ऊषा और मीना भी सीखा करतीं थीं। बताया जाता है कि लता मंगेशकर ने सिर्फ कुछ माह ही स्कूल में बिताए हैं।

Lata Mangeshkar

स्कूल के पहले दिन से ही उन्होंने बच्चों को गाना सिखाना शुरू कर दिया था। जब शिक्षकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह बहुत गुस्सा हो गयीं थीं और उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था। लता मंगेशकर हमेशा से भगवान की ओर से दी गई सुरीली आवाज, जानदार अभिव्यक्ति व बात को जल्द समझ लेने वाली अविश्वसनीय क्षमता का उदाहरण रहीं हैं। इन्हीं विशेषताओं के कारण उनकी इस प्रतिभा को बहुत जल्द ही पहचान मिल गई थी।

लता का पहले नाम हेमा मंगेशकर था

28 सितम्बर, 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में गोमंतक मराठा परिवार दीनानाथ मंगेशकर और शेवंती मंगेशकर के घर एक बच्ची का जन्म हुआ जिसका नाम हेमा मंगेशकर रखा गया। (बाद में हेमा नाम बदल कर लता कर दिया गया। यह नाम उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर को अपने नाटक ‘भावबंधन’ के एक महिला किरदार लतिका के नाम से सूझा था) उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल गायक और थिएटर एक्टर थे।

उनकी माता शेवंती (शुधामती) महाराष्ट्र के थालनेर से थी और वह दीनानाथ की दूसरी पत्नी थी। परिवार का उपनाम (सरनेम) हर्डीकर था, लेकिन दीनानाथ ने इसे बदलकार मंगेशकर रखा, ताकि उनका नाम उनके पारिवारिक गांव मंगेशी, गोवा का प्रतिनिधित्व करे। लता अपने माता-पिता की पहली संतान है। इसके साथ मीना, आशा भोसले, उषा और हृदयनाथ उनके भाई-बहन हैं।

13 साल की उम्र में पिता को खोया

साल 1942 में लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कहते हैं कि इस समय लता केवल 13 साल की थीं। लता मंगेशकर अपने घर में सब भाई बहनों में सबसे बड़ी थीं, तो इस नाते घर की सारी जिम्मदारी लता के ऊपर आ गई। पिता के निधन के बाद नवयुग चित्रपट फिल्म कंपनी के मालिक और लता मंगेशकर के पिता के दोस्त मास्टर विनायक (विनायक दामोदर कर्नाटकी) ने इनके परिवार को संभाला और लता मंगेशकर को एक सिंगर और अभिनेत्री बनाने में मदद की।

फिल्म महल के गाने से मिली पहचान

जैसा कि कहते हैं कि सफलता की राह कभी भी आसान नहीं होती है। लता को संगीत की दुनिया में अपना स्थान बनाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 16 साल की उम्र में सन् 1945 में लता मंगेशकर मुंबई आ गईं और अमानत अली खान से ट्रेनिंग लेने लगीं।

लता मंगेशकर ने 1947 में हिंदी फिल्म ‘आप की सेवा में’ के लिए भी एक गाना गया, लेकिन किसी ने उनको नोटिस नहीं किया उस समय गायिका नूर जहान, शमशाद बेगम, जोह्राभई अम्बलेवाली का दबदबा था। बस यही गायिका पूर्ण रूप से सक्रिय थीं, उनकी आवाज भारी व अलग थी, उनके सामने लता मंगेशकर जी की आवाज काफी पतली और दबी हुई लगती थी।

1949 में लता ने लगातार चार हिट फिल्मों में गाने गए और सबने उनको नोटिस किया गया। फिल्म बरसात, दुलारी, अंदाज व महल फिल्में हिट थी। इसमें से महल फिल्म का गाना ‘आएगा आनेवाला’ सुपर हिट हुआ और लता मंगेशकर ने अपने पैर संगीत की दुनिया और हिंदी सिनेमा में जमा लिए।

1947 में कई फिल्मों में लोकप्रियता हासिल की

बताया जाता है कि 1947 में फिल्म ‘आप की सेवा में’ के लिए भी गाना गया। इसके बाद से लता मंगेशकर ने उस समय के सभी प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम किया। अनिल बिस्वास, सलिल चौधरी, शंकर जयकिशन, एसडी बर्मन, आरडी बर्मन, नौशाद, मदनमोहन, सी. रामचंद्र इत्यादि सभी संगीतकारों ने उनकी प्रतिभा का लोहा माना।

लता मंगेशकर ने दो आंखें बारह हाथ, दो बीघा जमीन, मदर इंडिया, मुगल ए आजम, आदि महान फिल्मों में गाने गाये है। लता जी ने बरसात, एक थी लड़की, बडी़ बहन आदि फिल्मों में अपनी आवाज के जादू से इन फिल्मों की लोकप्रियता में चार चांद लगाए।

इस दौरान आपके कुछ प्रसिद्ध गीत थे: ओ सजना बरखा बहार आई (परख-1960), आजा रे परदेसी (मधुमती-1958), इतना ना मुझसे तू प्यार बढा़ (छाया- 1961), अल्ला तेरो नाम, (हम दोनो-1961), एहसान तेरा होगा मुझ पर, (जंगली-1961), ये समां (जब जब फूल खिले-1965) इत्यादि।

Lata Mangeshkar Did not Marry for This Reason क्या था राज जिस वजह से लता मंगेशकर ने नहीं की शादी

Must Read: Facts of Lata Mangeshkar गुलाम हैदर ने लताजी को पहला ब्रेक दिया था

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Gupta

Managing Editor @aajsamaaj , @ITVNetworkin | Author of 6 Books, Play and Novel| Workalcholic | Hate Hypocrisy | RTs aren't Endorsements

Recent Posts

राजस्थान में पैंथर ने मचाया कोहराम! वन विभाग ने निकाला ये नया उपाय

India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान के अलवर में शहर के बीचों-बीच स्थित आरआर…

4 seconds ago

Rajasthan School Winter Holidays: बढ़ती ठंड ने बढ़ाई चिंता, स्कूलों में हुआ छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan School Winter Holidays: देशभर में सर्दी का सितम बढ़ता ही…

46 seconds ago

रामनगर पुलिस मिली बड़ी सफलता 32 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), Uttrakhand: उत्तराखंड पुलिस के "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के तहत रामनगर…

59 seconds ago

MP News: CAG रिपोर्ट का बड़ा खुलासा, कई गांव अब भी बिजली से वंचित, तीनों विद्युत वितरण कंपनियों पर लगा ये आरोप

 India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…

12 minutes ago