इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों को कविता भाभी (Kavita Bhabhi) दीवाना कर देती हैं। कविता भाभी यानी कि कविता राधेश्याम ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर दी है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस दीवार के सहारे खड़े होकर पोज देती नजर आईं।
इस तस्वीर में कविता भाभी (Kavita Bhabhi) शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने हुए हैं। कविता भाभी का ये सिंपल लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
कविता भाभी खोले शर्ट के बटन और दिखाई…
तस्वीर में कविता भाभी (Kavita Bhabhi) शर्ट के बटन खोले नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन खोलकर शर्ट को एक तरफ कंधे से थोड़ा नीचे खिसकाया हुआ है।
तस्वीर में एक्ट्रेस की काले रंग की ब्रा साफ दिखाई दी। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में सिल्वर नेकलेस पहना हुआ है और बालों को ओपन किए हुए हैं। इसके साथ ही लाइट मेकअप किया है।
कविता भाभी ने लिखा ये कैप्शन
इस तस्वीर को कविता राधेश्याम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करके एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘कॉफी और थोड़ी सी सनलाइट।’
जब सेल्फी में मारी थीं आंख, हो गया ये….
इससे पहले कविता भाभी (Kavita Bhabhi) की जो तस्वीर सामने आई थी उसमें एक्ट्रेस सेल्फी में आंख मारते हुए नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने तस्वीर में काले रंग का डीपनेक ड्रेस पहना हुआ था।
Also read: Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding date: अब हो रही है शादी की जल्दी, तारीख तक कर ली प्री-पोन
ये ड्रेस आगे से इतनी ज्यादा डीप थी कि एक्ट्रेस का क्लीवेज साफ दिखा। आंख मारने वाली तस्वीर को कविता भाभी ने एक जोरदार कैप्शन के साथ शेयर किया है। कैप्शन में लिखा-‘आंख मारे ओ लड़की आंख मारे।’
असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं कविता
‘कविता भाभी’ (Kavita Bhabhi) वेब सीरीज में कविता ने काफी बोल्ड सीन दिए थे। वहीं असल जिंदगी में भी कविता काफी बोल्ड हैं। यहां तक कि उनका इंस्टाग्राम हॉट फोटोज से भरा पड़ा है।
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…