इंडिया न्यूज, मुंबई:
Lock Upp Contestant Shivam Sharma Wants To Hook Up With Poonam Pandey: कंगना रनौत का ओटीटी पर प्रसारित हो रहा शो लॉकअप (Lock Upp) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि शो को लेकर फैंस में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इस शो में कंगना की जेल में कैदियों के बीच की हाईवोल्टेज लड़ाइयां और उनके शॉकिंग सीके्रट्स शो की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा रहे हैं।
दरअसल हर जजमेंट एपिसोड में कुछ ऐसा होता है, जिसकी खूब चर्चा होती है। इस बार शिवम (Contestant Shivam Sharma) सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल लॉकअप के लेटेस्ट एपिसोड में एकता कपूर की शो में एंट्री के बाद कंटेस्टेंट्स को मजेदार टास्क दिए गए। एक फन टास्क के दौरान शिवम शर्मा को कपड़े उतारते हुए लड़कियों के लिए डांस करना था। शिवम ने जेल की सभी लड़कियों के सामने बेहद हॉट अंदाज में डांस करके उन्हें इंप्रेस किया।
शिवम ने शर्ट उतारते हुए जबरदस्त डांस मूव्स किए। वहीं जब परफॉर्मेंस पूरी करने के बाद शिवम से पूछा गया कि वो कैदियों में से किस लड़की के साथ किल, मैरी और हुकअप करना चाहेंगे। इसके जवाब में शिवम ने कहा कि वो पायल संग शादी करना चाहेंगे, क्योंकि वो घरेलू हैं। हुकअप के लिए शिवम ने पूनम पांडे (Poonam Pandey) को चुना और कहा कि वो बहुत खूबसूरत हैं। वहीं शिवम के जवाब पर एकता कपूर उनकी च्वॉइस की तारीफ करते हुए कहती हैं कि पूनम पांडे के साथ हुकअप और पायल के साथ शादी, लाइफ बन जाएगी आपकी तो। वहीं, किल के लिए शिवम ने मंदाना करीमी का नाम लिया। इसपर शिवम ने सफाई देते हुए कहा कि वो उनके गेम को समझ नहीं पा रहे हैं।
Read More: R Madhavan Son Vedaant Wins Silver In Danish Open Swimming एक्टर ने ट्वीट कर जताई खुशी
Read More: Easter Sunday 2022 सोहा अली खान ने इनाया को टॉयलेट पेपर में लपेट बनाया ईस्टर अंडा
Read More: Kalpana Iyer Birthday बॉलीवुड अदाकारा ‘गब्बर’ से करती थी प्यार, आज तक हैं कुंवारी!
Read More: Alia And Ranbir Mehendi Ceremony Photos मेंहदी सेरेमनी में फुल मस्ती करते नजर आए आलिया-रणबीर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube