इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Lock Upp Saisha Shinde Fights With Munawar Faruqui: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्टेड शो लॉकअप में कॉन्ट्रोवर्सी की कोई कमी नहीं है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स को अपने बारे में धमाकेदार खुलासे करते देखा गया है। इस बीच लॉकअप के शुक्रवार के एपिसोड की शुरूआत सायशा शिंदे और अंजली अरोड़ा के बीच बातचीत से हुई। सायशा, अंजली से कहती हैं कि मुनव्वर अक्सर उनके अच्छे व्यवहार का फायदा उठाते हैं। जहां, अंजली चीजों को हल्के में लेती हैं, वहीं सायशा मुनव्वर से काफी नाराज दिखीं। सायशा ने कहा- मैंने मुनव्वर और पूनम को कहा कि वह दोनों मुझे हल्के में ले रहे हैं।
वह मुझे आर्डर देते हैं और मेरा मजाक उड़ाते हैं। सायशा और मुनव्वर के बीच इस बात को लेकर काफी बवाल होता है। सायशा मुनव्वर से कहती हैं- मुझे ओवर पावर करने की कोशिश मत करो। जिस पर मुनव्वर कहते हैं। कि वह ऐसा करने की कोशिश नहीं कर रहे। सायशा आगे कहती हैं। अगर तुम ऐसे बात करना चाहते हो, तो मैं नहीं करना चाहती। मेरे साथ एक इंसान की तरह बात करो और एक समझदार बनकर व्यवहार करो। नहीं तो, जाओ और अंजली से बात करो। जैसे ही सायशा यह कहकर आगे जाती हैं। वहीं अंजली सायशा से पूछती हैं कि क्या वह उस वक्त वहां मौजूद थीं, जब पूनम पांडे ने कहा कि अंजली अरोड़ा कोरोना वायरस के दौरान सिर्फ चार रील्स बनाकर फेमस हो गई।
सायशा ने पूनम से कहा कि उन्हें नहीं पता कि पूनम का क्या मतलब है, इसलिए उसे उन पर शक नहीं करना चाहिए। सायशा कहती हैं। कि यहां मंदाना और अंजली ही उनके दोस्त हैं। और वह उन दोनों के बता दें, हाल ही में मुनव्वर फारुकी ने भी अपने बारे में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि वह पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। मुनव्वर के इस खुलासे से पूरे कंटेस्टेंट हैरान रह गए थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच का मामला कोर्ट में है, इसीलिए वह इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते थे।
Read More: VJ And Actor Cyrus Sahukar Wedding Photos एक्टर ने अपनी लॉन्ग फ्रेंड वैशाली मलहारा संग रचाई शादी
Read More: Alia And Ranbir Mehendi Ceremony Photos मेंहदी सेरेमनी में फुल मस्ती करते नजर आए आलिया-रणबीर
Read More: Lara Dutta Birthday मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी एक्ट्रेस आज मना रही है अपना बर्थडे
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube