इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Lock Upp Teaser Out: बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने नए शो लॉकअप को लेकर चर्चा में है। दरअसल कंगना इस शो से ओटीटी पर डेब्यू कर रही है। बता दें कि एकता कपूर के अपकमिंग रिएलिटी शो लॉक अप (Ekta Kapoor New Reality Show Lock Upp) से दर्शकों के लिए अनोखा शो लेकर आ रही है।
वहीं कंगना के इस वेब रिएलिटी शो को रियल्टी शोज का बाप कहा जा रहा है। आज लॉकअप का टीजर रिलीज हो गया है। इसे एमएक्स प्लेयर और कंगना रनौत के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है। वहीं टीजर में टीजर में कंगना रनौत काफी तल्ख अंदाज में नजर आ रही हैं। कंगना के हाथों में एक डंडा है और वह एक जेल का टूर करती दिखती हैं।
लॉक अप का ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा
कंगना हाथों में डंडा घुमाते हुए तीखे तेवरों में बात करती हैं। उनके आस पास सलाखें दिखाई देती हैं। बता दें कि कंगना वीडियो में कहती हैं कि इस दुनिया में दो टाइप के लोग हैं एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे जो वो बी ग्रेड स्ट्रग्लर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं। ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरा आवाज को दबाने के लिए एफआईआर किए और नेपोटिज्म का फॉर्मूला लगाया। मेरी लाइफ को 24*7 रिएलिटी शो बना कर रख दिया।
Also Read: Lock Upp First Poster कंगना रनौत धाकड़ लुक में आई नजर
लेकिन अब मेरी बारी है। मैं ला रही हूं ‘द बाप आॅफ बिगेस्ट रिएलिटाी शो’ माय जेल माय रूल्स। वहीं एक्ट्रेस कंगना वीडियो में आगे कहती हैं कि मेरी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स। जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं। लॉकअप 27 फरवरी से MX Player और आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा, बिलकुल फ्री. यहां पापा के पैसों से भी बेल नहीं मिलेगी। बता दें कि कंगना के रिएलिटी शो लॉक अप का ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
Read More: Tina Munim Birthday अनिल अंबानी के साथ टीना की लव स्टोरी किसी फिल्मी प्रेम कहानी जैसी है
Read More: Sherlyn Chopra Birthday इंटरनेशनल मैग्जीन प्लेबॉय के लिए कर चुकी हैं न्यूड फोटो शूट
Read More: Shaktimaan Film Teaser Out देसी सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी
Connect With Us : Twitter Facebook