होम / Live Update / Low Birth Weight Baby: कम वजन के नवजात शिशु की कैसे करें देखभाल

Low Birth Weight Baby: कम वजन के नवजात शिशु की कैसे करें देखभाल

BY: India News Editor • LAST UPDATED : November 3, 2021, 3:38 pm IST
ADVERTISEMENT
Low Birth Weight Baby: कम वजन के नवजात शिशु की कैसे करें देखभाल

Low Birth Weight Baby

(Low Birth Weight Baby)

Low Birth Weight Baby: कम वजन वाले नवजात शिशु की को अन्य शिशुओं की तुलना में अधिक देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि उन्हें इसकी वजह से संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। अक्सर इन बच्चों का जन्म समय से पहले हो जाता है। इन शिशुओं को कम वजन वाले शिशु यानी लो बर्थ वेट बेबी कहा जाता है।

इन बच्चों की अगर सही तरिके से देखभाल न की जाए तो ये कूपोषण का शिकार हो जाते हैंं। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि इन बच्चों की देखभाल हम कैसे कर सकते है।

कितना होना चाहिए शिशु का वजन (Low Birth Weight Baby)

जन्म के समय शिशुओं का वजन 2.5 से अधिक होना चाहिए। क्योंकि जन्म के समय जिन शिशुओं का वजन 2.5 किलोग्राम से कम होता है। इन शिशुओं को कम वजन के साथ जन्मे बच्चों की श्रेणी में रखा जाता है। वही जब शिशु का वजन 1.5 किलो ग्राम से कम होता है, तो इसे बहुत कम वजन वाला शिशु कहा जाता है।

मां का दूध (Low Birth Weight Baby)

एैसे शिशुओं के लिए मां का दूध सर्वोत्तम होता है। मां का दूध इनके लिए अमृत होता है। इनके शरीर को जो पोषण चाहिए होता है वो दूध ही पूरा कर सकता है। नवजात बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास करने या उनका संपूर्ण विकास करने के लिए मां का दूध सबसे जरूरी होता है।

कम वजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों में अकसर एनईसी संक्रमण यानी नेक्रोटाइसिंग एंटेरोकोलाइटिस देखने को मिलता है। यह एक बहुत ही गंभीर आंत विकार है, ऐसा तब होता है जब आंत में ऊतर समाप्त हो जाते हैं। यह संक्रमण अधिकतर उन्हीं बच्चों को होता है, जो कमजोर होते हैं। यह शिशुओं के लिए जानलेवा भी हो सकता है। एनईसी बच्चों में तब होता है, जब आंतों के ऊतक मर जाते हैं। ऐसे में शिशु के लिए ब्रेस्ट मिल्क बहुत जरूरी होता है।

read also: Relationship रिलेशनशिप को कैसे बनाएं बेहतर

Connect With Us : : Twitter Facebook

(Low Birth Weight Baby)

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT