इंडिया न्यूज, लुधियाना:
Ludhiana Blast लुधियाना की अदालत में हुए विस्फोट को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी के मद्देनजर राष्ट्रविरोधी तत्व यहां अशांति फैलाने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा, पहले अमृतसर और कपूरथला में बेअदबी की कोशिश की गई।
जब इसमें शरारती तत्व सफल नहीं हुए तो वे ऐसी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। सीएम ने कहा, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है और हम लोगों से भी अलर्ट रहने की अपील करते हैं। सीएम ने भी आज शहर में एक जनसभा को संबोधित करना था।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट जिला एवं सत्र अदालत परिसर की दूसरी मंजिल में दिन में करीब एक बजे हुुआ। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गए। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार धमाके में दो लोगों की मौत हुई है और चार अन्य घायल हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का निर्णय लिया गया है। घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहा है।
पुलिस के अनुसार विस्फोट की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि इससे अदालत की पूरी इमारत हिल गई और एक दीवार भी ढह गई। उस समय अदालत में काफी लोग मौजूद थे।
विस्फोट के कारण इमारत में लगे लगभग सभी शीशे टूट गए हैं। छत पर चारों तरफ खून पड़ा था। वहीं बाथरूम के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत हालत मेें शव मिला है। धमाके से इमारत को काफी नुकसान हुआ है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। । घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अदालत परिसर को घेर लिया है। जगह-जगह नाके लगा दिए गए हैं।
Read More : DRDO Scientist Arrested in Rohini Court Blast Case वकील को मारने के लिए किया था बम प्लांट
Read More: Pakistani Drones Spotted on LoC in Punjab बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…