इंडिया न्यूज। आखिरकार जिसका पंजाबी दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया। पंजाबी फिल्म मां (Maa Punjabi Film Review 1st day Box Office Collection) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर लोगों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। चंडीगढ़ निवासी तरुणी ने बताया कि इस फिल्म में बहुत कॉमेडी है और मां का क्या अर्थ है इस बारे में समझाया गया है।
बॉक्स आफिस पर पंजाबी फिल्म मां अच्छा पर्फोम कर रही है। बॉक्स आफिस की रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म पिछली फिल्मों का रिकार्ड तोड़ देगी। जैसे ही हमें पता चलेगा कि बॉक्स आफिस पर आज पहले दिन मांं फिल्म ने कितनी कमाई की।
Maa Punjabi Film Review 1st day Box Office Collection: यह फिल्म चूंकि मां पर आधारित है, इसलिए इसे मदर्स डे से ठीक पहले रिलीज किया गया। निर्देशक Baljit Singh Deo के साथ लेखक Rana Ranbir इस मूवी के मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में Raghveer Boli, Divya Dutta, Gippy Grewal और Babbal Rai की अदाकारी तारीफ के काबिल है।
Maa Punjabi Film Review 1st day Box Office Collection: मां एक ड्रामा मूवी है। इसलिए मूवी में हमें ड्रामा तो भरपूर देखने को मिलेगा पर अब अगर हम इस मूवी की पूरी कहानी की बात करें तो मूवी में हमें देखने को मिलता है कि एक छोटी सी फैमिली होती है जिसमें एक औरत गर्भवती होती है तभी उसके पति के दोस्त की बीवी मर जाती है जिसने अभी अभी बच्चे को जन्म दिया होता है।
अब फिल्म की कहानी मां की हिम्मत और मेहनत पर आधारित है जिसका पति मर चुका है उसके बाद वह अपने दो बच्चों को कैसे पालती है। वह औरत एक पंजाबी जट्टी होती है जिसकी जमीन होती है और अपने पति के जाने के बाद उस जमीन पर खेती करके कैसे अपने बच्चे को पालती है। इस दौरान कैसे कुछ दुश्मन उसकी जमीन के पीछे पड़ जाते हैं और वह कैसे अपनी जमीन को उन से बचाती है इसी पर आधारित ये मूवी की कहानी।
येे भी पढ़ें : इसलिए खास है पंजाबी फिल्म मां की स्टोरी जानें 6 मई को ही क्यों हो रही रिलीज
maa punjabi movie review मां फिल्म में लोकप्रिय पंजाबी अभिनेता, गायक, फिल्म निर्माता गिप्पी ग्रेवाल मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने फिल्मों और संगीत वीडियो के लिए निर्देशक देव के साथ कई बार सहयोग किया। गिप्पी की हालिया रिलीज़ पंजाबी कॉमेडी फिल्म शावा नी गिरधारी लाल थी। इसमें देव ने दलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और शहनाज़ गिल स्टारर होन्सला रख के साथ सिनेमैटोग्राफर के रूप में काम किया।
येे भी पढ़ें Kokka Trailer में दिखा गुरनाम भुल्लर और नीरू बाजवा का कमाल
कथित तौर पर गिप्पी ग्रेवाल और बब्बल राय फिल्म में दत्ता के बेटों की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, फिल्म में अभिनेता-कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी, प्रिंस कंवलजीत, वड्डा ग्रेवाल, आरुषि शर्मा, समीप सिंह रनौत और राघवीर बोली भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Maa Punjabi Movie Watch Online – मूवी रिलीज के बाद इन लीगल तरीके से इंटरनेट से देखी जा सकती है क्योंकि Maa Punjabi Movie Download और Maa Punjabi Movie Full HD Download से बहुत दर्शक सर्च करते हैं जो मूवी देखना चाहते हैं Maa Punjabi Movie Watch Online जरूर देखी जा सकती है पर पहले पहले इस मूवी की क्वालिटी अच्छी नहीं देखने को मिलेगी जिससे आपका मूवी देखने का एक्सपीरियंस खराब हो जाएगा
मां फिल्म राणा रणबीर द्वारा लिखी गई है और इसे गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी पत्नी रवनीत कौर ग्रेवाल के साथ हम्बल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया है।
ये भी पढ़ें : पंजाबी फिल्म नी मैं सास कुट्टनी आपको कर देगी लोटपोट
प्रशंसित भारतीय अभिनेत्री दिव्या दत्ता फिल्म में एक मां की भूमिका निभाएंगी। दिव्या इससे पहले कई पंजाबी, हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
फरहान अख्तर अभिनीत जीवनी खेल ड्रामा फिल्म भाग मिल्खा भाग में फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की बहन ईश्री कौर के रूप में उनकी भूमिका के लिए उनकी बहुत प्रशंसा हुई और बाद में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का आईफा पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़ें : Realme GT Neo 3 की पहली सेल आज, मिल रहा है 7000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट
ICSE-ICE Board Exam: सीबीएसई के बाद अब आईसीएसई और आईसीई के स्टूडेंट्स का भी इंतजार…
Maharashtra New CM: सीएम पद को लेकर महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें…
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…