India News(इंडिया न्यूज),Abhishek Bachchan Birthday: आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का 48वां जन्म दिन है। वैसे तो अभिषेक बच्चन फिल्मी जगत में अपने पिता की तरह तो धूम नहीं मचा सकें लेकिन उनके अंदाज ने लगातार दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। जानकारी के लिए बता दें कि, अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। भले ही एक्टर की डेब्यू फिल्म नहीं चली, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था।
अमिताभ ने अपने अंदाज में दिया आशीर्वाद
अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर रविवार दोपहर को भी बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे और एक्टर अभिषेक के लिए एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है, अपने नोट में अमिताभ ने लिखा कि, किया कि मुझे अभिषेक पर गर्व है।
15 लगातार फ्लॉप के बाद कमबैक
जानकारी के लिए बता दें कि, बॉलीवुड में कदम रखने के साथ ही अभिषेक को लगातार फ्लॉप का सामना करना पड़ा। जहां करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ रिफ्यूजी करने के बाद अभिषेक बच्चन को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती हुई नजर आई और ऐसा नहीं है कि, एक या दो बल्कि बैक-टू-बैक 15 फ्लॉप फिल्में दी थीं, जिसमें तेरा जादू चल गया (2000), ढाई अक्षर प्रेम के (2000), बस इतना सा ख्वाब है (2001), हां मैंने भी प्यार किया (2002), शरारत (2002), मैं प्रेम की दीवानी (2003) और ‘एलओसी- कारगिल’ समेत नाम शामिल हैं। जिसके बाद अभिषेक ने 2004 में एक जबरदस्त हिच फिल्म धूम दी।
धूम के बाद किया कम-बैक
लगातार 15 फ्लॉप के बाद अभिषेक बच्चन ने जबरदस्त वापसी की। इंडस्ट्री में थोड़ा और पैर जमाने में मदद मिली बंटी और बबली से। यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिर तो मानो अभिषेक की किस्मत चमक उठी। उन्होंने सरकार, दस, ब्लफमास्टर, कभी अलविदा ना कहना, धूम 2, गुरु, सरकार राज, दोस्ताना, पा, बोल बच्चन, धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्में दी हैं। पा के लिए अभिषेक को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
ये भी पढ़े
- PM Modi in Assam: दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे पीएम मोदी, 1,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया अनावरण
- Uniform Civil Code: उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी को दी मंजूरी
- Rajasthan News: SP की कार से इंजीनियर की दर्दनाक मौत, जानें कहां का है मामला