India News(इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh : घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक गिरकर प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच फँस गया। युवक के ऊपर से 22 डिब्बे की ट्रेन गुजर गई। इस दौरान युवक ऐसी स्थिति में बैठा रहा जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आने से बच गया। जिससे कि उसकी जान बज गई। वही ट्रेन से प्लेटफार्म और पटरी के नीचे गिरने के दौरान युवक के हाथ में चोट आई है। युवक को घायल अवस्था में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसका इलाज चल रहा है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर आमढाना निवासी संतलाल मवासे उर्फ गोलू दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन गिरकर प्लेटफॉर्म पटरी के बीच फंस गया। ऊपर से ट्रेन गुजर गई। ट्रेन से गिरकर युवक प्लेटफार्म और पटरी के बीच फंस गया था, लेकिन युवक प्लेटफार्म से चिपका रहा। जिसके कारण ट्रेन तेजी से निकलने के दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आने से बच गया। युवक के हाथ में चोट आई है।
घायल युवक संतलाल मवासे उर्फ गोलू ने बताया कि वह घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद जाने के लिए दक्षिण एक्सप्रेस से पर चढ़ा, ट्रेन की जनरल कोच में अधिक भीड़ होने के कारण वह गेट पर लटका रहा और ट्रेन चलने लगी इसी दौरान ट्रेन से नीचे गिर गया।
प्लेटफार्म और पटरी के बीच फंस गया थोड़ा घबरा गया था, लेकिन लोगों ने चिल्लाया की बिल्कुल मत हिलना इसलिए एक ही स्थान पर चिपका रहा। बिल्कुल भी नहीं हिला, ट्रेन निकल गई, इसके बाद लोगों ने उठाकर प्लेटफार्म पर चढ़ाया और उसके बाद जीआरपी की मदद से घोड़ाडोंगरी अस्पताल उपचार के लिए भेजा दिया।
Also Read :
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…