MadhyaPardesh News
इंडिया न्यूज, देवास
MadhyaPardesh News : जिले के खातेगांव कस्बे में चोरी करने के बाद अजीब सी घटना देखने में आई। जी हां! चोरों ने इस बार एसडीएम के घर को निशाना बनाया और जब चोरों को उनके घर से कुछ नहीं मिला तो झुंझलाकर उन्होंने तिजोरी पर एक पर्ची चिपका दी। उस पर्ची पर लिखा था कि जब पैसे ही नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर।
चोरी की यह अनोखी वारदात इन दिनों जिले में काफी चर्चा बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार एसडीएम के घर पर चोरी करीब 15 दिन पहले हुई थी। तब वे घर पर नहीं थे। घर पर कुछ कैश व ज्वैलरी रखी हुई थी जिसे चोर लेकर फरार हो गए। चोरों को अधिक कुछ न मिलने से हताश होकर तिजोरी पर एक पर्ची ही चिपका डाली, जिस पर उन्होंने ‘जब पैसे ही नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर’ लिख डाला।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की (MadhyaPardesh News)
वहीं कोतवाली इंचार्ज उमराव सिंह का कहना है कि एसडीएम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के दौरान जो पर्ची मिली है, उसमें एसडीएम के ही नोटपैड और पेन का इस्तेमाल किया गया है।