होम / Live Update / Mahabharat Reunion: 11 साल बाद एकजुट हुआ 'महाभारत', इतने बदल गए अर्जुन और भीम

Mahabharat Reunion: 11 साल बाद एकजुट हुआ 'महाभारत', इतने बदल गए अर्जुन और भीम

BY: Babli • LAST UPDATED : August 14, 2024, 1:28 pm IST
ADVERTISEMENT
Mahabharat Reunion: 11 साल बाद एकजुट हुआ 'महाभारत', इतने बदल गए अर्जुन और भीम

Mahabharat Reunion

India News (इंडिया न्यूज़), Mahabharat Reunion: सिद्धार्थ कुमार तिवारी की महाभारत काफी पॉपुलर थी। इसमें इंडस्ट्री की कुछ जानी-मानी हस्तियाँ शामिल थीं। शो 2013 में रिलीज़ होने के बावजूद, भी लगातार खबरों में बने रहते है। उनका हाल ही में पुनर्मिलन हुआ था, और शो में अर्जुन का किरदार निभाने वाले शहीर शेख ने इसका स्वाद चखा और इस सुखद पुनर्मिलन पर अपनी राय साझा कीं। शहीर शेख ने इंस्टाग्राम पर पुनर्मिलन में शामिल हुए पूरे कलाकारों और क्रू की एक तस्वीर साझा की।

  • महाभारत की टीम का हुआ पुनर्मिलन
  • शामिल हुए ये कलाकार
  • पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

नताशा-अनन्या के बाद अब इस हसीना पर ठहरा Hardik Pandya का दिल? इन तस्वीरों ने खोली क्रिकेटर की पोल!

महाभारत की टीम का हुआ पुनर्मिलन

उन्होंने शो के टाइटल ट्रैक को गाते हुए पूरी टीम का एक वीडियो भी जारी किया। शहीर ने लिखा, “ठीक है, तो यह कल रात हुआ। बहुत सारी यादें ताज़ा हुईं, एक-दूसरे को धमकाया और इतना हँसा कि हमारे जबड़े दुखने लगे। इसे संभव बनाने के लिए @dir_mukesh का शुक्रिया।” महाभारत के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने सभी कलाकारों को एक साथ लाकर इस पुनर्मिलन का जश्न मनाया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)

तौबा तौबा देखने के बाद चौंक गई थी सैम मानेकशॉ की बेटी, Vicky Kaushal ने बताया हैरान कर देने वाले किस्सा

शामिल हुए ये कलाकार

बता दें की इस पुनर्मिलन में एक्टर विन राणा, अहम शर्मा, पारस अरोड़ा, अंकित भारद्वाज, अर्पित रांका, अंकित मोहन, लावण्या भारद्वाज, सौरव गुज्जर और रोहित भारद्वाज के साथ-साथ शहीर शेख भी इस मजेदार रात में शामिल हुए, जिसमें कलाकारों के मिलने के बाद शानदार रात्रिभोज भी शामिल था। शो के मेकर सिद्धार्थ कुमार तिवारी भी इस जश्न में शामिल हुए।

न केवल शहीर बल्कि अर्पित रांका ने भी पोस्ट शेयर किया। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “11 साल बाद पुनर्मिलन।”

पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

सभी सितारें इस पुनर्मिलन को लेकर बेहद खुश थे, जबकि फैंस ने देखा कि इस भव्य दिन में कौन से कलाकार गायब थे। उनमें से बहुत से लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, “कृष्ण गायब हैं, कहाँ सौरभ राज जैन।” दूसरे ने लिखा, “शकुनि मामा भी गायब हैं।”

कानूनी दांव पेंच में फंसी हरियाणा की डांसर Sapna Choudhary, धोखाधड़ी मामले में गैर-जमानती वारंट जारी

Tags:

India newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaShaheer Sheikhtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT