India News (इंडिया न्यूज़) Maharashtra : महाराष्ट्र के नांदेड़ से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। नांदेड के डॉक्टर शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में 48 घंटे में 31 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 नवजात शिशु और बाकी अन्य लोग शामिल है।
बता दें कि नांदेड के अस्पताल में इतनी मौत एक साथ होने पर पूरे देश में बवाल मच गया है। हर राजनीतिक पार्टियं इस पर सवाल पूछने लगे कि आखिरकार इतने लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन ? आरोप है कि यहां पर डॉक्टरों की कमीे के साथ ही दवाइयों की भी कमी है। जिसके कारण मरीजों की देखभाल न होने के कारण उनकी मौत हो रही है। आरोप है कि अस्पताल में सिर्फ 500 लोगों की भर्ती करने की क्षमता है। लेकिन जरूरत से अधिक 1200 लोगों को भर्ती किया गया है। कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने आरोप लगाया कि यहां पर बड़ी लापरवाही हो रही है।
जानकारी के अनुसार देश के तमाम बड़े राजनीतिक दल के नेताओं जैसे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल से लेकर तमाम लोगों ने दुख प्रकट किया। लेकिन इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री हसन मुशरिफ ने कहा कि जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने यह भी लोगों से अपील की इस मामले पर राजनीति कोई ना करें।
Also Read :
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.