ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Maharashtra News: शिवसेना का नेता देह व्यापार में शामिल, पार्टी से किया बर्खास्त

Maharashtra News: शिवसेना का नेता देह व्यापार में शामिल, पार्टी से किया बर्खास्त

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : July 10, 2023, 4:03 pm IST
ADVERTISEMENT
Maharashtra News: शिवसेना का नेता देह व्यापार में शामिल, पार्टी से किया बर्खास्त

India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, देह व्यापार के अड्डे से पुलिस ने 44 लड़कियों को पकड़ा है जिनमें से 4 नाबालिग लड़कियां हैं। हैरानी की बात ये है कि उद्धव ठाकरे का करीबी नेता इसमें मुख्य आरोपी है। यह सेक्स रैकेट का धंधा एक सांस्कृतिक कला केंद्र की आड़ में चलाया जा रहा था। कला केंद्र के अंदर जब पुलिस पहुंची तो यहां पर शराब और देह व्यापार जैसे गैर-कानूनी कार्य किए जा रहे थे। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है आरोपी नेता अभी फरार है।

कला केंद्र में की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

शिवसेना उद्धव ग्रुप के नेता रत्नाकर शिंदे के द्वारा चलाए जा रहे महालक्ष्मी कला केंद्र में यह सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। दरअसल मामला ये है की बीड के केज इलाके में महालक्ष्मी कला केंद्र है जहां सांस्कृतिक नृत्य के कार्यक्रम होते है, जिले के SP नंद कुमार ठाकुर को सूचना मिली थी कि कला केंद्र की आड़ में अवैध रूप से सेक्स रैकेट का धंदा चलाया जा रहा है।

44 लड़कियां थी सेक्स वर्कर 

पुलिस के मुताबिक यहां बार बनाया गया था जहां शराब बेचीं जा रही थी, 44 लड़कियां इस बार में मिली जो सेक्स वर्कर की तरह काम करने को मजबूर थीं। यह सभी अलग-अलग शहरों से लाई गई थीं।

डांस फ्लोर के बाजू में कई कमरे बने हुए थे, जब उन्हें खोला गया तो अंदर नाबालिग लड़कियां भी थीं। पुलिस ने तलाशी शुरू की तो अंदर कॉन्डम, शराब, अन्य नशीले पदार्थ भी मिले जो ग्राहकों और इन लड़कियों को दिए जाते थे। लड़कियों के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप, पोक्सो के साथ अन्य अलग-अलग मामलों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

उद्धव ग्रुप का जिला प्रमुख है रत्नाकर शिंदे

यह कला केंद्र रत्नाकर शिंदे एक अन्य महिला के साथ मिलकर चलाता है। महिला के नाम पर ही लायसेंस है ऐसे में ये दोनों मुख्य आरोपी बनाए गए हैं लेकिन रेड होते ही रत्नाकर और उनकी साथी महिला फरार हो गए हैं, पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस ने एक महिला जो कलाकेंद्र की मैनेजर है उसे और एक अन्य पुरूष जो रत्नाकर के दिशा निर्देश पर सेक्स रेकैट चलाते थे, दोनों को गिरफ्तार किया है। खबर मिलने के बाद रत्नाकर शिंदे को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- PM Modi: बारिश और बाढ़ के हालात पर पीएम मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों से बात की, दिल्ली में युमना खतरे के निशान पर

Tags:

MaharashtraShiv senaUBTइंडिया न्यूज़ India Newsमहाराष्‍ट्रशिवसेनाहिंदी न्यूज़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT