ADVERTISEMENT
होम / Live Update / MAHARASTRA POLITICAL CRISIS : धनुष -बाण छीन जाने पर उद्धव ने बताया शिंदे को 40 सिर वाला रावण

MAHARASTRA POLITICAL CRISIS : धनुष -बाण छीन जाने पर उद्धव ने बताया शिंदे को 40 सिर वाला रावण

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 10, 2022, 1:03 pm IST
ADVERTISEMENT
MAHARASTRA  POLITICAL CRISIS : धनुष -बाण छीन जाने पर उद्धव ने बताया शिंदे को 40 सिर वाला रावण

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : शनिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना चुनाव चिन्ह धनुषबाण फ्रीज किए जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने आज फेसबुक लाइव के जरिए लोगों से जनसंवाद किया। शिवसैनिकों के साथ किए गए इस संबोधन में उन्होंने कहा कि आज मैं अपने परिवार से संवाद साध रहा हूं। सबकुछ करने के बाद भी कुछ लोग नाखुश होकर चले गए। कुछ लोगों ने हमारे साथ गद्दारी की है। जिन्हें सीएम की गद्दी पर बैठना था वे, वो पद लेकर बैठ गए। वे अब शिवसेना पार्टी प्रमुख होने का सपना देख रहे हैं। कई बार हमने सहन किया। लेकिन अब सहन नहीं होता हैं।

जनसंवाद में उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि शिवाजी पार्क में शिवसेना की दशहरा रैली ना हो, इसके लिए पूरी कोशिश की गई। लेकिन दशहरा रैली हुई। दो रैलियां हुई। लेकिन जिसमें से एक दशहरा रैली फाइव स्टार रैली थी। वहीं, हमारी दशहरा रैली अभूतपूर्व थी। निष्ठा खरीदी नहीं जा सकती, वो हमें दशहरा रैली में साफ नजर आई। इसके लिए मैं आप लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।

उद्धव ने शिवसेना के धनुष-बाण को बताया प्रभु राम का धनुष :

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि इलेक्शन कमीशन ने कल जो ने शिवसेना चुनाव चिन्ह फ्रीज कर दिया। यह कुछ ऐसी बात हुई कि प्रभु श्रीराम का धनुष-बाण चालीस सर वाले रावण ने तोड़ दिया। शिवसेना से ही अपनी पहचान पाकर उन्होंने शिवसेना का ही ‘धनुष-बाण’ फ्रीज करवा दिया। इस ‘धनुष-बाण’ को टूटने की खुशी महाशक्ति को ज्यादा हो रही होगी। शिवसेना को तोड़ कर उनको क्या मिला? ‘ शिंदे गुट’ का बीजेपी कैसे कर रही है उपयोग, यह देखने लायक है। जब उनका उपयोग समाप्त हो जाएगा, तब उनका क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। बोतल खत्म होने के बाद उसे डस्टबिन में फेंक दिया जाता है।

उद्धव ने चुनाव आयोग से नए चुनाव चिह्न की मांग की :

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने इलेक्शन कमीशन को पार्टी के लिए तीन नए नाम और तीन चुनाव चिन्ह के सुझाव दिए हैं। हमारी मांग है कि हमें इलेक्शन कमीशन जल्द से जल्द कोई एक नाम और पहचान दे दे। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने तीन नाम शिवसेना बालासाहेब ठाकरे, शिवसेना बालासाहेब प्रबोधनकार ठाकरे, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे बताए हैं। इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने तीन चुनाव चिन्ह त्रिशूल, उगता सूरज, मशाल भी दिखाए हैं।

Tags:

Eknath ShindeMaharastraShivsenaUDDHAV THAKRE

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT