इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Mahesh Babu And Namrata Shirodkar 17th Wedding Anniversary: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का स्टारडम बहुत बड़ा है। महेश बाबू अभिनीत फिल्में बाक्स आॅफिस पर सफलता के नए आयाम स्थापित करती हैं। वहीं प्रोफेशनल लाइफ के अलावा महेश बाबू की लव लाइफ भी कम रोचक नहीं है। बता दें कि सुपरस्टार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) के साथ लांग रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। बता दें कि आज दोनों की शादी को 17 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में दोनों अपनी शादी की 17वीं सालगिरह मना रहे हैं।

दोनों साल 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे। सालगिरह के खास मौके पर नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू ने तस्वीरें और वीडियो साझा कर एक-दूसरे को बधाइयां दीं। यूं तो दोनों फिल्मी सितारे हैं ही, लेकिन उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। बता दें कि नम्रता शिरोडकर और एक्टर महेश बाबू की पहली मुलाकात साल 2000 में ‘वाम्सी’ के सेट पर हुई थी। दोनों पहली नजर में ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे, लेकिन इस बात को कहने से डरते थे।

हालांकि फिल्म की शूटिंग के आखिर तक दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताते नजर आते थे और यहीं से उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना भी शुरू कर दिया था। वहीं नम्रता शिरोडकर ने साल 2006 में बेटे गौतम कृष्णा को जन्म दिया था। इसके बाद वह और महेश बाबू साल 2007 में एक बच्ची के माता-पिता बने थे। अक्सर दोनों अपने बच्चों के साथ तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं।

Read More: Gangubai Kathiawadi First Song Dholida Out सॉन्ग में दिखा आलिया भट्ट का दबंग लुक

Connect With Us : Twitter Facebook