इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Sarkaru Vaari Paata: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की सरकारु वारी पाटा आज यानी 12 मई को रिलीज हो गई। बता दें कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था। बता दें कि इस फिल्म को परसूराम पेटला ने लिखा और डायरेक्ट किया है।

फिल्म में ये है स्टार कास्ट

फिल्म को देख कर आने के बाद जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो ज्यादातर फिल्म का मजाक ही उड़ा रहे हैं। कुछ लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई है। सरकारु वारी पाटा में महेश बाबू के अलावा कीर्ती सुरेश, समुथिरकानी, वेनेला किशोर, सुब्बाराजू, नधिया, सौम्या मेनन, पोसानी कृष्ण मुरली, तनिकेला भरणी और महेश मांजरेकर अहम रोल मे है।

बता दें कि सरकारु वारी पाटा फिल्म को लंबे समय से सिर्फ थियेटर्स पर ही उतारने का इंतजार किया जा रहा था। इस फिल्म की रिलीज डेट में कई बार कोविड के कारण देरी हुई है। अब फिल्म रिलीज हो गई और इतना लंबा इंतजार भी हुआ फिर भी फिल्म को लोगों ने उतना पसंद नहीं किया जितनी की उम्मीद थी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !