Mahindra की फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी के साथ हुई धोखाधड़ी, रद्द की गई कई फैसले

India News(इंडिया न्यूज),Mahindra: ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की वित्तीय सेवा कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस एक गैर-बैंक वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है।

इस फर्जीवाड़े का पता चलने के बाद कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे टाल दिए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह किस दिन तिमाही नतीजे घोषित करेगी।

Iran president in Pakistan: कश्मीर मामले पर ईरानी राष्ट्रपति ने साधी चुप्पी, शहबाज शरीफ को किया नजर अंदाज-Indianews

क्या है पूरा मामला

महिंद्रा फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंज पर एक नियामक फाइलिंग में कहा कि वह आज होने वाली बोर्ड बैठक में उधार लेने की सीमा बढ़ाने और फंड जुटाने पर विचार करेगी। कंपनी ने यह भी कहा कि वह आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी। इसकी वजह कंपनी ने यह बताई कि उनकी एक नॉर्थ ईस्ट ब्रांच में 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

इस धोखाधड़ी के सामने आने के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि इस धोखाधड़ी की रकम 150 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगी. कंपनी ने अब इसकी जांच शुरू कर दी है।

इंग्‍लिश चैनल में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, बच्चे सहित हुई पांच लोगों की मौत

यह धोखाधड़ी खुदरा क्षेत्र में वाहन ऋण में केवाईसी में अनियमितता के कारण हुई है। इस धोखाधड़ी के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

कंपनी ने कहा कि इस धोखाधड़ी से उनकी ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। कंपनी के साथ 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है, जो कंपनी के कुल मुनाफे का करीब 20 से 22 फीसदी है। इसका मतलब यह है कि यह कंपनी के बही-खाते के लिए ख़राब है।

क्या है शेयरों का हाल (M&M Finance Share Price)

इस धोखाधड़ी का असर कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है। आज कंपनी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। आज सुबह बाजार खुलने के बाद कंपनी के शेयरों में 7 से 8 फीसदी की गिरावट आई थी। कंपनी के शेयर 15.40 अंक गिरकर 263.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

Air India Boeing 747: एयर इंडिया के जंबो जेट बोइंग 747 ने आसमान को बोला अलविदा, इस एयरपोर्ट से भरी आखिरी उड़ान

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 15 फरवरी से शुरू

India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…

33 minutes ago

समरावता पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा का ग्रामीणों ने किया विरोध, बोले- ‘न्याय दिला दो,वरना हम …’

India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…

1 hour ago