Make Tasty Chips Chaat at Home
इंडिया न्यूज ।
Make Tasty Chips Chaat at Home चिप्स तो हर किसी नें खाएं है लेकिन आज हम आपको चिप्स से चाट बनाने का तरीका बताते है । लेकिन आपको हमारे बताएं हुए टिप्स अपनाने होंगे । आप चाहें तो इन सिंपल और सॉल्टेड चिप्स को और भी टेस्टी बना सकती हैं। जिसे आप
घर पर बड़ी आसानी से तैयार कर सकती हैं। इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए बहुत कम समय लगता है, वहीं आप इसे गेस्ट्स को भी सर्व कर सकती हैं। चिप्स चाट को बनाने के लिए आप किसी भी ब्रांड की चिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं । चलो बनाते है टेस्टी चिप्स चाट
चिप्स चाट बनाने के लिए सबसे पहले किसी भी ब्रांड का चिप्स पैकेट लें और पैकेट खोलकर इसे ट्रे में रखें।
इसके बाद प्याज,टमाटर और खीरे को बरीक आकार में कट कर लें औप कटे हुई सब्जियों को चिप्स के ऊपर अच्छी तरह से डालें।
फिर उबले हुए कॉर्न लें और इन्हें भी प्लेट में रखे चिप्स के ऊपर डालें। आप चाहें तो चिप्स के ऊपर धनिया और मिर्च भी गार्निश कर सकती हैं।
इसके बाद चिप्स के ऊपर इमली की चटनी, दही और पुदीने की चटनी डालें।
फिर चाट मसाला पाउडर, काला नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें। इसके बाद हल्की सी कटी हुई सब्जियों को चिप्स चाट के ऊपर अच्छी तरह से गार्निश करें।
आखिर में चाट के ऊपर आलू भुजिया नमकीन फैलाएं और आप झटपट बच्चों के लिए सर्व करें।
इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी चिप्स चाट रेसिपी बनकर तैयार हो जाएगी। आप चाहें तो अपनी चाट के ऊपर चीज भी मिला सकती हैं।
तो ये थी हमारी आसान सी रेसिपी, आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी टेस्टी रेसिपीज के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
चिप्स- पसंद के हिसाब से
प्याज- 1( बारीक कटा हुआ)
टमाटर- 1( बारीक कटा हुआ)
शिमला मिर्च- 1( बारीक कटा हुआ)
इमली की चटनी- 2 टेबल स्पून
पुदीना चटनी- 2 टेबल स्पून
दही- 4 टेबल स्पून
भुजिया- स्वादानुसार
नमक- स्वादानुसार
चाट मसाला- स्वादानुसार
खीरा- आधा ( बारीक कटा हुआ)
चिप्स चाट बनाने के लिए सबसे पहले किसी भी ब्रांड का चिप्स पैकेट लें और पैकेट खोलकर इसे ट्रे में रखें।
इसके बाद प्याज,टमाटर और खीरे को बारीक आकार में कट कर लें और कटे हुए सब्जियों को चिप्स के ऊपर अच्छी तरह से मिलाएं।
फिर उबले हुए कॉर्न लें और इन्हें भी प्लेट में रखे चिप्स के ऊपर डालें। आप चाहें तो चिप्स के ऊपर धनिया और मिर्च भी गार्निश कर सकती हैं।
इसके बाद चिप्स के ऊपर इमली की चटनी,दही, पुदीने की चटनी,चाट मसाला पाउडर,काला नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें और बाद में हल्की सी कटी हुई सब्जियों चिप्स चाट के ऊपर गार्निश करें।
आखिर में चाट के ऊपर आलू भूजिया नमकीन फैलाएं और झटपट बच्चों के लिए सर्व करें।
Make Tasty Chips Chaat at Home
READ MORE : Vegetable Juice For Good Health वजन घटाने में मिल सकती है मदद
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…