Man Lives With 9 Wives
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। नौ पत्नियों संग रहने वाले मॉडल ने कहा कि वह ‘निराश और हैरान’ है, क्योंकि उसकी एक पत्नी उससे तलाक लेने चाह रही है। मॉडल का नाम आर्थर ओ उरसो (Arthur O Urso) है। ब्राजील के रहने वाले आर्थर ने पिछले साल सामूहिक रूप से 9 महिलाओं के साथ शादी कर सुर्खियां बटोरी थीं। ब्राजीली मॉडल आर्थर ने बताया कि उनकी एक पत्नी अगाथा (Agatha) उन्हें तलाक देना चाह रही हैं, क्योंकि उसे Monogamy रिलेशन (एकविवाह प्रथा) में फिर से लौटना है। अगाथा अब आर्थर को दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहती। उसे Polygamy (बहुविवाह प्रथा) से निकलना है।
पत्नी के इस फैसले पर आर्थर ने कहा कि ‘इसका कोई मतलब नहीं था, हमें आपस में शेयर करना होगा। मैं तलाक के फैसले से दु:खी और अगाथा के बयान से हैरान था।’ बकौल आर्थर उनकी अन्य पत्नियों को भी अगाथा का रवैया गलत लगा। दूसरी पत्नियों का कहना था कि अगाथा ने शादी रोमांच के लिए की थी न कि भावनाओं के लिए।
अपनी 9 पत्नियों के साथ आर्थर ओ उरसो
‘डेली मेल’ के मुताबिक, आर्थर की पहली पत्नी Luana Kazaki हैं। पिछले साल उन्होंने 8 और महिलाओं संग शादी की। उनका कहना था कि ये उनका एकविवाह के प्रति विरोध है। फिलहाल आर्थर की 9 पत्नियों में से एक उन्हें तलाक देने का मन बना चुकी हैं।
10 पत्नियां रखने की इच्छा
आर्थर कहते हैं कि ‘मुझे पता है कि मैंने एक पत्नी को खो दिया है, लेकिन मैं इस समय उसकी जगह किसी और को नहीं लाने जा रहा हूं।’ हालांकि, आगे चलकर आर्थर को दो और लड़कियों से शादी करने की उम्मीद है ताकि उनकी पत्नियों की संख्या 10 तक हो सके।
आर्थर का कहना है कि ‘मेरी हमेशा से 10 पत्नियां रखने की इच्छा रही है। फिलहाल मेरी केवल एक बेटी है, लेकिन मैं अपनी प्रत्येक पत्नी से एक बच्चा चाहता हूं। क्योंकि अगर वह सिर्फ एक या दो पत्नियों के साथ बच्चे पैदा करेगा तो ये बाकी पत्नियों के लिए सही नहीं होगा।
Also Read: iQOO Z6 Pro 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, OnePlus को टक्कर देगा नया फोन
Also Read: हरियाणा के खिलाड़ियों का Race Walking Championship 2022 में कमाल
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…